मोर्चरी से अचानक 'गायब' हुआ शव, मच गया हड़कंप; परिवार वालों ने काटा बवाल
महोबा के जिला अस्पताल में गुरुवार को मोर्चरी से एक शव गायब होने पर हंगामा मच गया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। बाद में पता चला कि मध्य प्रदेश के कुछ लोग नशे में धुत होकर गलती से दूसरा शव ले गए थे। पुलिस ने हस्तक्षेप करके शव को वापस पहुंचाया जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

जागरण संवाददाता, महोबा। जिला अस्पताल में गुरुवार को मोर्चरी में रखा शव अचानक कहीं गुम हो गया। गुस्साए स्वजन और रिश्तेदारों ने शव न मिलने पर जमकर बवाल काटा। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी जांच शुरू की। बाद में पता चला कि कुछ लोग अपना शव छोड़कर उसे पोस्टमार्टम कराने के लिए ले गए। बाद में शव को वापस लाया गया और इसके बाद स्वजन शांत हुए।
जिला पुरुष अस्पताल की मोर्चरी में थाना कुलपहाड़ के ग्राम मोहारी निवासी ह्देश का शव रखा था। बुधवार की रात्रि उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। जिसका गुरुवार को पंचनामा होना था। मध्य प्रदेश के ग्राम कुड़ेरी निवासी रामलखन का भी शव मोर्चरी में रखा हुआ था। जिसके स्वजन दिवंगत ह्देश का शव लेकर पीएम हाउस ले गए। बताया गया कि वे नशे में धुत थे।
इधर ह्देश का शव अचानक गायब होने पर स्वजन व रिश्तेदारों ने इमरजेंसी पहुंचकर जमकर बवाल काटा और स्वास्थ्य कमिर्याें पर लापरवाही का आराेप लगाया। तभी स्वजन ने बीच में हस्तक्षेप करने पर टोपी नाम के युवक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस पीएम हाउस गई और इसकी जानकारी ली। बाद में ह्देश के शव को वापस अस्पताल लाने पर स्वजन शांत हो सके।
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. पीके अग्रवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश के लोग शराब पिए थे और नशे में धुत होने के कारण दूसरा शव लेकर चले गए थे।
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि स्वजन की गलती के कारण शव बदल गया था। बाद में शव को वापस लाया गया था। उधर करीब एक घंटे तक यह बवाल चलता रहा और इससे जिला अस्पताल आए मरीजों व तीमारदारों के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।