Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahoba News: शादी के एक महीने बाद व‍िवाह‍िता की मौत, ससुरालवालों पर दहेज के ल‍िए हत्‍या का आरोप

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 05:12 PM (IST)

    महोबा के पुरवा पनवाड़ी गांव में 22 वर्षीय सुलोचना की संदिग्ध मौत हो गई। उसका शव फंदे से लटका मिला। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है की ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे और अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे।

    Hero Image
    शादी के एक माह बाद फंदे पर लटका मिला महिला का शव।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, महोबा। जिले के थाना अजनर क्षेत्र के ग्राम पुरवा पनवाड़ी में 22 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। उसका शव फंदे पर लटका मिला। दिवंगत के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर मारपीट कर उसकी हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने पति सहित सास व ससुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम पुरवा पनवाड़ी निवासी 22 वर्षीय सुलोचना पत्नी सौरभ राजपूत की बुधवार की देर रात मौत हो गई। उसका शव रस्सी के फंदे पर लटका मिला। दिंवगत के भाई ग्राम खमा अजनर निवासी राजबहादुर राजपूत ने बताया कि उसकी बहन की शादी 10 मई को हुई थी और शादी में पांच लाख रुपये नकद और दान दहेज दिया था। लेकिन ससुरालीजन इससे संतुष्ट नहीं थे और अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे।

    सोमवार को उसकी दूसरी विदा की थी और बुधवार को ससुराल से सूचना आई कि बहन बीमार है।अस्पताल में उसको बोतल चढ़ रही है। इसके बाद रात में फोन आया कि बहन की मौत हो गई। पति समेत अन्य ससुरालीजन मायके बात भी नहीं करने देते थे और प्रताड़ित करते थे। आरोप लगाया कि ससुरालीजनों ने सुलोचना के साथ पहले मारपीट की और फिर फंदे पर पर लटकाकर उसे मार डाला।

    पिता कुंजबिहारी ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित पति सौरभ व ससुर रामरतन व सास कौशल्या के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।