Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद भी लिव-इन में रह रहा था कपल, कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुआ झगड़ा; दोनों ने फंदा लगाकर दी जान

    Updated: Sat, 24 May 2025 05:55 PM (IST)

    महोबा के चरखारी में कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए विवाद के बाद प्रेमी-प्रेमिका ने अलग-अलग कमरों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों ने कुछ महीने पहले मंदिर में शादी की थी लेकिन लड़की के नाबालिग होने के कारण उसे परिवार को सौंप दिया गया था। बाद में दोनों फिर से साथ रहने लगे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए विवाद में प्रेमी-प्रेमिका ने फंदा लगाकर दी जान। प्रतीकात्‍मक

    संसू, जागरण चरखारी (महोबा) । साथ में रह रहे प्रेमी-प्रेमिका के शव अलग-अलग कमरे में फंदे पर लटके मिले। करीब ढाई माह पूर्व इन लोगों ने मंदिर में शादी कर ली थी। तब प्रेमिका के नाबालिग होने पर पुलिस ने इसकी सूचना बाल कल्याण समिति को दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिति ने किशोरी को उसके स्वजन के सिपुर्द किया था, लेकिन दोनों परिवारों की आपसी सहमति के बाद फिर यह लोग फिर से साथ रहने लगे थे और कुछ समय बाद उनकी शादी होनी थी। शुक्रवार की देर रात कोल्डड्रिंक को लेकर विवाद होना सामने आया है। जिसके बाद दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

    पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है। चरखारी के चिंतेपुरा निवासी 18 वर्षीय धीरेंद्र पुत्र सुरेंद्र अपनी 16 वर्षीय प्रेमिका सोनिया निवासी ग्राम चंदपुरा के साथ अपने घर में रहता था।

    शुक्रवार की रात 11 बजे दोनों खाना खाकर अपने कमरे में चले गए। दादी मानकुंवर ने बताया कि सोनिया ने धीरेंद्र से कहा कि उसे कोल्डड्रिंक पीनी है। इस पर धीरेंद्र ने कहा कि रात हो गई है और वह कल कोल्डड्रिंक पिला देगा। ज्यादातर दुकानें भी बंद हो गई थीं। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया।

    पहले धीरेंद्र ने किया सुसाइड

    धीरेंद्र बाजार गया और कोल्डड्रिंक लेकर वापस आया। विवाद के चलते सोनिया ने बोतल फेंक दी और धीरेंद्र से गुस्सा होकर कुछ कह दिया। इसके बाद धीरेंद्र ऊपर वाले कमरे में गया और फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सोनिया ने धीरेंद्र को आवाज लगाई, लेकिन को जवाब नहीं मिला। वह ऊपर गई और उसे फंदे पर लटका देखकर दंग रह गई। घटना के समय दिवंगत की मां चंदा व पिता शादी में गए थे। वहीं भाई वीरेंद्र दिल्ली में रहता है।

    सोनिया ने भी इससे आहत होकर नीचे कमरे में आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब दोनों में कोई बाहर नहीं आया तो दादी ने सोनिया के कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे से लटक रही थी। शव देखकर दादी चीख पड़ी। दादी मानकुंवर ने देर रात 12 बजे के बाद मौहल्ले के लोगों को इसकी सूचना दी।

    मौहल्ले के लोगों ने छत पर स्थित कमरे में जाकर देखा तो धीरेंद्र का भी शव फंदे से लटका था। इस पर मौहल्ले के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। थाना चरखारी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    ये है पूरा मामला

    नौ मार्च 2025 को सोनिया व धीरेंद्र ने कस्बा चरखारी के मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था, लेकिन सोनिया नाबालिग थी। उसकी जन्म तिथि 18 सितंबर 2008 होने पर विवाह बाल विवाह की श्रेणी में आने पर 10 मार्च को पुलिस ने चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी।

    किशोरी को 11 मार्च को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 12 मार्च को समिति ने उसे माता पिता को सुपुर्द कर दिया था। था, लेकिन किशोरी के स्वजन ने स्वेच्छा से धीरेंद्र के साथ उसे भेज दिया था। करीब ढाई माह पूर्व से दोनों साथ रह रहे थे। किशोरी के बालिग होने पर दोनों की शादी होनी थी।

    जांच में जो तथ्य सामने आए है। उनके अनुसार दोनों ही एक दूसरे से प्रेम करते थे। कोल्डड्रिंक पीने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों ने अलग-अलग कमरों में जाकर फंदा लगा लिया। आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है। - वंदना सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, महोबा