गैंग्सटर एक्ट का वांछित 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में पकड़ा, बाएं पैर में लगी गोली
महोबा में थाना खन्ना और एसओजी टीम ने मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट के वांछित 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया। जवाबी फायरिंग में उसके बाएं पैर में गोली लगी। आरोपी दीपक अहिरवार पर पहले से ही 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और आगे की कार्रवाई कर रही है।
जागरण संवाददाता, महोबा। गैंग्सटर एक्ट के वांछित 25 हजार के इनामिया अपराधी को थाना खन्ना व एसओजी टीम ने मुठभेड़ में पकड़ा। उसके बाएं पैर में गोली लगी। आरोपित पर पूर्व से ही 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शनिवार की सुबह करीब तीन बजे पुलिस टीम थाना खन्ना क्षेत्र के इलाहीपुरवा तिराहा सर्विस रोड के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की गई। आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और गोली उसके बाएं पैर में लगने से वह घायल हो गया। टीम ने आरोपित को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया।
आरोपित दीपक अहिरवार पुत्र पंचम लाल निवासी नया प्राइवेट बस स्टैंड के पास, होटल मीरा हेरिटेज के पीछे महोबा के कब्जे से अवैध तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस के साथ ही बाइक बरामद की गई। वह गैंग्सटर एक्ट में लंबे समय से वांछित चल रहा था और 25 हजार का इनामी है। उसके विरुद्ध शहर कोतवाली में पूर्व से चोरी, लूट, गुंडा एक्ट आदि के 10 मुकदमे दर्ज है। बाइक सीज की गई है।
महोबा, सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया
आरोपित 25 हजार का इनामी और गैंग्सटर एक्ट में वांछित था। आरोपित ने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग की, आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।