Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: चारपाई हटाने को लेकर हुए विवाद में चटकी लाठियां, आठ पर मुकदमा दर्ज

    महोबा के मवईया गांव में चारपाई हटाने के विवाद में दो गुटों में लाठियाँ चल गईं जिसमें आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया। कल्ला अहिरवार के भतीजे की बारात के रास्ते में चारपाई हटाने को लेकर झगड़ा हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

    By abhisek dwivedi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 20 May 2025 03:06 PM (IST)
    Hero Image
    चारपाई हटाने को लेकर हुए विवाद में चटकी लाठियां, आठ पर मुकदमा दर्ज

    जागरण संवाददाता, महोबा। थाना अजनर के ग्राम मवईया निवासी कल्ला अहिरवार ने बताया कि उसके भतीजे सुनील पुत्र गोपाल की शादी 15 मई को हुई थी। 16 मई की रात्रि करीब आठ बजे जब सुनील, उसकी पत्नी पूजा स्वजन के साथ हथा लगाने के लिए मंदिर जा रहे थे। रास्ते में दिलीप ठाकुर चारपाई डाले पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह रास्ता अवरुद्ध किए था। उसे चारपाई हटाने के लिए कहा तो दिलीप, भूपत, जीतू व विद्दू ठाकुर आए और गालियां देकर मारपीट करने लगे। बचाने आए पुत्र अजय व भतीजे सहित कल्ले को भी पीटा। इन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।

    उधर दूसरे पक्ष से जाहिर सिंह ने बताया कि वह अपने दरवाजे पर था। तभी उसी समय गांव के कल्ला अहिरवार, लाखन, पुष्पेंद्र, अजय आए और गालियां देने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने लाठियों से उस पर हमला कर दिया। परिवार के ही अमित, बहू अंगूरी के साथ भी मारपीट कर दी।

    आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। दोनों ने एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। दोनों ओर से आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि गांव में चर्चा है कि सुनील व उसकी पत्नी पूजा सहित स्वजन घर के सामने से चप्पल व जूते पहनकर निकले थे और इसी को लेकर विवाद हुआ था।

    दोनों पक्षों के बीच चारपाई हटाने को लेकर विवाद हुआ था। दिलीप शराब के नशे में था और चारपाई नहीं हटा रहा था। जिसे लेकर कहासुनी व मारपीट की घटना हुई। दोनों ओर से सात लोग घायल हुए है। मुकदमा लिखा गया है। जांच में चप्पल पहन कर सार्वजनिक मार्ग से निकलने को लेकर विवाद के तथ्य प्रकाश में नहीं आये हैं। ये लोग सार्वजनिक मार्ग का बिना किसी रुकावट के प्रयोग करते रहे हैं। - हर्षिता गंगवार, सीओ कुलपहाड़।