Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महोबा में घर के अंदर जिंदा जला दिव्यांग, रात में आग जलाकर सोया था; सुबह सिर्फ हड्डियां मिलीं

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 05:48 PM (IST)

    महोबा के ग्राम पाठा में एक दिव्यांग व्यक्ति की आग में जलकर मौत हो गई। वह सर्दी से बचने के लिए आग जलाकर सोया था, तभी कमरे में आग लग गई। सुबह मलबे में उ ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, महोबा। ग्राम पाठा में रविवार की रात सर्दी से बचाव के लिए दिव्यांग आग जलाकर सो गया। कुछ समय बाद कमरे में रखीं लकड़ियों और कंडों में आग फैल गई, जिसमें जलकर उसकी मौत हो गई। सुबह फाबड़े से मलबा हटाने पर उसमें हड्डियां मिलीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने मृत अवशेष को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दिवंगत अविवाहित था और घर में अकेला रहता था।

    थाना खरेला क्षेत्र के ग्राम पाठा निवासी 60 वर्षीय रूपा कहार घर में अकेला रहता था। ग्रामीणों के मुताबिक वह एक पैर से दिव्यांग था। लकड़ी कंडे आदि बीनकर घर में रख लेता था। रविवार की रात उसने सर्दी से बचाव के लिए आग जलाई और सो गया।

    देर रात मकान से लपटें और धुआं उठता देखकर ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। दमकल विभाग की दो गाड़ियां पहुंची। पुलिस व ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

    रात भर यही अनुमान लगाया गया कि मकान में आग लगी है और रूपा कहीं चला गया, लेकिन सुबह फिर से मकान के जले मलबे को फावड़े से हटाया गया तो उसमें हड्डियां मिलीं, जिससे उसकी मौत की पुष्टि हुई।

    थानाध्यक्ष खरेला बलवान सिंह ने बताया कि दिवंगत अकेला रहता था और लकड़ी एकत्रित करता रहता था। रोज रात को वह आग जलाकर तापता था लेकिन रविवार की रात सो जाने से आग फैल गई, जिसमें जलकर उसकी मौत हो गई। मौके पर कुछ हड्डियां मिलीं है। जांच की जा रही है।