Viral Video: वाह रे स्वास्थ्य विभाग...मरीज परेशान, कर्मी फूहड़ गानों पर लगा रहे ठुमके
विकासखंड कबरई के सीएचसी श्रीनगर का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रचलित हो रहा है। इसमें स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल परिसर में ही फूहड़ गानों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इंटरनेट मीडिया में इस तरह के वीडियो की निंदा हो रही है। - स्वास्थ्य कर्मी के स्थानांतरण पर सरकारी अस्पताल बना मनोरंजन का केंद्र स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाए ठुमके

जागरण संवाददाता, महोबा। महोबा में पहले ही स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं और अब स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकारी अस्पतालों को ही मनोरंजन का केंद्र बना लिया है। विकासखंड कबरई के सीएचसी श्रीनगर का एक वीडियो गुरुवार की रात से इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रचलित हो रहा है। इसमें स्वास्थ्य कर्मी फूहड़ गानों पर जमकर थिरककर ठुमके लगा रहे है।
दैनिक जागरण इस प्रचलित वीडियाे की पुष्टि नहीं करता। उधर मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच के बाद जो दोषी पाया जाएगा कार्रवाई की जाएगी।
श्रीनगर स्वास्थ्य केंद्र के वायरल वीडियो में स्वास्थ्य कर्मी साउंड सिस्टम लगाकर फूहड़ गानों में जमकर थिरक रहे है। चर्चा है कि स्टाफ के किसी कर्मी ने वीडियो बनाया और इसे प्रचलित कर दिया। बताया गया है कि गुरुवार को एक स्वास्थ्य कर्मी का स्थानांतरण हुआ था और इसी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
स्वास्थ्य कर्मी इतने उत्साहित हो गए कि अस्पताल के दरवाजे बंद कर साउंड बाक्स आनकर कक्ष को डीजे फ्लोर में तब्दील कर दिया। लोगों में चर्चा है कि जिस जगह पर बीमार लोगों की सेवा होनी चाहिए वहां चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी ठुमके लगा रहे है। शोर शराबे से वहां भर्ती मरीजों पर क्या बीती होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
लाेगों में इस वीडियो को लेकर आक्रोश है। उधर सीएमओ डा. आशाराम ने बताया कि केंद्र के एलटी रीतेश का ट्रांसफमर हुआ था, इसी वजह से कर्मियों ने डांस किया है। इंचार्ज अजय सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है और एक जांच कमेटी बनाई गई है जो जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद जो दोषी हुआ उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।