'मैं माता-पिता और भाई से परेशान हूं, इसीलिए फांसी लगा रहा हूं' बोलकर लगाने लगा फंदा, फिर...
महोबा में रामकेश नामक एक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसने रस्सी से फंदा भी बना लिया था। राहगीरों द्वारा सूचित किए जाने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे समझाया और आत्महत्या करने से रोक दिया। रामकेश ने बताया कि वह अपने माता-पिता और भाई से परेशान है और उसे मरने देना चाहिए।

जारगण संवाददाता, महोबा । मैं अपने माता पिता और भाई से परेशान हूं, इसीलिए फांसी लगा रहा हूं......मुझे मरने दो साहब मेरा कोई नहीं है, मुझे भाई व बाप ने निकाल दिया है। मेरा भाई नरेंद्र पुलिस में है और गाजीपुर उसकी पोस्टिंग है। मां और बहन भी परेशान करती है।
फंदा लगाने के लिए बांधी रस्सी
साहब मैं तुमाए पाओ परत मोहै मरन दो.....। यह दर्द मंगलवार की देर रात्रि थाना महोबकंठ के चौकी सौरा क्षेत्र में सड़क किनारे बाइक खड़ी कर पेड़ पर बैठे रामकेश निवासी पनवाड़ी ने बयां किया। उसने फंदा लगाने के लिए पेड़ पर रस्सी भी बांध ली। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस की सक्रियता व सूझबूझ से उसे बचा लिया गया।
पुलिस ने उसे समझाया कि वह उसके स्वजन को बुला रहे है और अब वह उसे परेशान नहीं करेंगे। इसके बाद रामकेश पेड़ से उतरा और घटना टल गई। करीब 4.14 मिनट का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रचलित हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।