Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महोबा में फिर खाकी एक बार फिर हुई दागदार, चार साल पहले भी IPS ने कर दिया था कांड; अब आया नया मामला

    Updated: Wed, 18 Sep 2024 10:46 AM (IST)

    महोबा पुलिस एक बार फिर चर्चा में है इस बार एक क्रशर कारोबारी की मौत के मामले में। 2020 में तत्कालीन एसपी मणीलाल पाटीदार पर अवैध वसूली और हत्या का आरोप लगा था। इस मामले में एसपी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और एसपी आज भी जेल में हैं। अब चरखारी में एक व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे।

    Hero Image
    महोबा में फिर खाकी एक बार फिर हुई दागदार

    जागरण संवाददाता, महोबा।  जिले में खाकी पहली बार निशाने पर नहीं है, बल्कि चार साल पहले वर्ष 2020 में तत्कालीन एसपी मणीलाल पाटीदार की कारगुजारी की वजह से पूरे प्रदेश में महोबा पुलिस की फजीहत हुई थी। एक क्रसर कारोबारी घायल हालत में अपनी ऑडी कार में मिला था, बाद में व्यापारी के स्वजन ने तत्कालीन एसपी दो क्रसर कारोबारियों पर अवैध वसूली को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया, शासन से हस्तक्षेप के बाद इस मामले में तत्कालीन एसपी समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी आज भी जेल में हैं।  8 सितंबर 2020 को कबरई थाना क्षेत्र में बघवाखु़ड़ा मोड़ के पास क्रसर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी खून से लथपथ हालत में अपनी ऑडी कार में मिले थे, इससे पहले इंद्रकांत त्रिपाठी ने एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें आरोप लगाया कि एसपी उनसे रुपयों की मांग कर रहे हैं।

    पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ था हत्या का मुकदमा

    पांच दिन तक जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष करने के बाद इंद्रकांत त्रिपाठी ने 13 सितंबर 2020 को कानपुर रीजेंसी में दम तोड़ दिया था। इंद्रकांत की मौत के बाद उनके भाई रवि त्रिपाठी ने तत्कालीन एसपी मणीलाल पाटीदार, कबरई थाना के प्रभारी देवेंद्र शुक्ला, क्रसर व्यापारी सुरेश सोनी व बह्मदत्त द्विवेदी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।

    इस मामले से पूरे प्रदेश में पुलिस की फजीहत हुई, अवैध वसूली में सीधे एसपी संलिप्त थे, लिहाजा सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा। शासन ने सख्त कदम उठाते हुए करीब सौ पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण कर दिया।

    आरोपित एसपी, कोतवाली प्रभारी देवेंद्र शुक्ला, सिपाही अरुण यादव के अलावा दोनों आरोपित क्रसर व्यापारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, एसआइटी द्वारा आज भी मामले की जांच की जा रही है। एसपी जेल में हैं। चरखारी में व्यापारी की हत्या के मामले में जिस तरह से पुलिस ने कमजोर धारा में मुकदमा दर्ज किया उसके बाद फिर से महोबा पुलिस की फजीहत हो रही है। हालांकि घटना को दो दिन बाद एसपी अपर्णा गुप्ता का जिले से स्थानांतरण किया जा चुका है।

    इसे भी पढ़ें: कालिंदी एक्सप्रेस प्रकरण मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया, तीन को पूछताछ के बाद छोड़ा

    इसे भी पढ़ें: खाकी की करतूत: हत्या के CCTV फुटेज के बाद भी किया मामले को दबाने का प्रयास, BJP विधायक ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा

    comedy show banner
    comedy show banner