पर्दे में हैं सेक्स रैकेट के असली किरदार
जागरण संवाददाता, महोबा : जिस्म का धंधा करने वालों के जोर जुगाड़ इतने हैं कि असली किरदार
जागरण संवाददाता, महोबा : जिस्म का धंधा करने वालों के जोर जुगाड़ इतने हैं कि असली किरदार तक पुलिस अभी भी हाथ नहीं डाल सकी है। यह आरोपी अभी भी खुले में चैन की सांस ले रहे हैं। वहीं इस धंधेबाजों के जाल में फंस कर गरीब तबके की लड़कियां का जीना हराम हो गया है। इनकी सुरक्षा पर भी खतरा बढ़ गया है। पुलिस भी इस मामले को अब दबाना चाह रही है। रैकेट संचालक भी इसी जोर जुगाड़ में लगे हुए हैं और से¨टग भिड़ा रहे हैं।
छोटे गांव से लेकर कस्बा और शहर के आलीशान होटलों तक का रास्ता तय करने वाले सेक्स रैकेट संचालकों के असली किरदार तो अभी इतनी पैठ है कि वह अभी भी खुले में चैन की सांस ले रहे हैं। पुलिस भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पा रही है। सेक्स रैकेट का जाल केवल चरखारी-महोबा शहर तक सीमित नहीं है। यह पूरे जिले में और गैर जिलों में भी फैला हुआ है। इनकी पहुंच भी इतनी ऊंची है कि उच्चाधिकारी भी इनका कुछ नहीं बिगाड़ पाते हैं। हमीरपुर जिले के कई गांव और शहर तक में इनका धंधा फैला हुआ है। वहां से बराबर इनका नेटवर्क जुड़ा रहता है। आदान प्रदान भी होता रहता है। नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले की घटना के बाद भी अधिकारी उन असली किरायदारों तक पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
बाहर से भी आतीं लड़कियां
महोबा-हमीरपुर में सेक्स रैकेट संचालकों का जाल फैला हुआ है। महोबा और हमीरपुर में होटलों में कमरा बुक करके उन्हें कानपुर और दूसरे शहरों से बुलाया जाता है। ग्राहकों को फांसने का काम होटल संचालक करते हैं। इनके यहां कमरा लेकर रहने वाले ऐसे ग्राहक की डिमांड का ख्याल रखा जाता है। कुछ बंधे ग्राहक भी होते हैं जिन्हें पूरे मामले की जानकारी रहती है। वह जब भी शहर आएंगे तो उसी तय होटल में रुकेंगे यहां तक कि अपने आने की सूचना होटल संचालक को एक दिन पहले ही फोन पर दे देते हैं।
होटलों में हो रहा अवैध कारोबार
महोबा - शहर के नायाब रेसीडेंसल होटल का नाम सेक्स रैकेट के मामले में सामने आया। लेकिन इसके साथ ही सभी होटल भी अब शक के दायरे में आ गए है। बता दें कि होटलों में इसी तरह के अवैध काम हो रहे है। बता दें कि पूर्व में एक होटल से जुआ भी पकड़ा गया। यदि पुलिस औचक चे¨कग करें तो होटलों के अंदर की हकीकत सामने लाई जा सकती है।
...पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
- सतीश चंद्र शुक्ला, एसएचओ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।