Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत में मकानों की नंबर प्लेट वितरित कर हो रही अवैध वसूली

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 27 Jul 2021 05:05 PM (IST)

    जागरण संवाददाता महोबा ग्राम पंचायतों में मकानों के बाहर पुरानी नंबर प्लेट हटाकर नई ल

    Hero Image
    पंचायत में मकानों की नंबर प्लेट वितरित कर हो रही अवैध वसूली

    जागरण संवाददाता, महोबा : ग्राम पंचायतों में मकानों के बाहर पुरानी नंबर प्लेट हटाकर नई लगाने को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। कुछ गांवों में इस पर काम भी चालू कर दिया गया। प्रत्येक मकान स्वामी से पचास रुपये की वसूली कर उन्हें एक फर्जी हस्ताक्षरयुक्त रसीद भी थमाई जा रही है। डीपीआरओ संतोष कुमार ने सभी ब्लाकों को निर्देशित किया कि इस तरह के काम को तुरंत रोकें। साथ ही जांच करा कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम पंचायत रिवई, पड़ौरा के ग्रामीणों ने शिकायत की कि उनके गांव में कुछ लोग मकानों के बाहर नई नंबर प्लेट लगा रहे हैं। उसके एवज में पर मकान मालिक पचास रुपये की वसूली करते हैं और उसकी रसीद भी दे रहे हैं। डीपीआरओ ने कहा कि इस तरह का कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है। ग्रामीण कोई भी प्लेट न लगवाएं। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधानों को इसके लिए सचेत रहने को कहा गया है। इसके बाद भी यदि इस तरह का अवैध काम हो रहा है तो पुलिस की मदद से उसे रुकवाएं। ऐसे लोगों पर मुकदमा दर्ज कराएं।