महोबा में भीषण सड़क हादसा, गिट्टी लादकर जा रहे ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, 3 की मौत
महोबा में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिट्टी से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर टक्कर मार दी जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों मृतक शादी समारोह में खाना बनाने का काम करते थे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

जागरण संवाददाता, महोबा। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बा कबरई से गिट्टी लेकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रही बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो किशोरों सहित तीन की मौत हो गई।
कस्बा कबरई के मुहल्ला राजीवनगर निवासी 25 वर्षीय प्रमोद कुशवाहा, 17 वर्षीय भारत व 15 वर्षीय जीतू कुशवाहा निवासी मुहल्ला गांधीनगर तीनों शादी में खाना बनाने का काम करते थे।
बताया गया है कि तीनों ग्राम बरबई से शादी में काम करके सोमवार को सुबह करीब चार बजे बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में छानी मोड़ के पास कबरई से कानपुर की ओर गिट्टी लेकर जा रहे ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी कबरई लायी। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने टोल प्लाजा के पास से ट्रक को पकड़ लिया, वहीं इसका चालक मौके से भागने में सफल रहा।
एसएचओ कबरई नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तीन लोगों की मौत हुई है। ट्रक को कब्जे में लिया गया है। वाहन किसका है पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: महोबा में दर्दनाक हादसा: डंपर-कार की टक्कर में दंपती और बहू की मौत, बेटा घायल; शादी से लौट रहा था परिवार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।