महोबा में भव्य तरीके से निकली गुमान बिहारी जू व गोपाल जी की सवारी
संवाद सहयोगी (महोबा) चरखारी 13 ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, (महोबा) चरखारी : 138 वर्ष से बुंदेली कश्मीर में लगते चले आ रहे ऐतिहासिक गोवर्धन नाथ जू मेला को इस बार कोविड-19 के चलते स्थगित कर दिया है। मेला और दुकानों के साथ ही यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। परंपरा के तौर पर सवारियां निकाली जा रही है।
शुक्रवार को गुमान बिहारी जू व गोपाल जी की सवारी भव्य तरीके से निकाली गई। जो गुमान बिहारी मंदिर से होते हुए झंडा बाजार, बस स्टैंड, ताल कोठी, जय सागर सहित अन्य स्थानों से निकली और बाद में मेला ग्राउंड पहुंची। यहां ऐतिहासिक गोवर्धन नाथ जू मंदिर में इन्हें स्थापित कराया गया। सवारियों की शोभायात्रा में झांकियां और बैंड बाजे आकर्षण का केंद्र रहे। लोगों ने इनके दर्शन कर पुण्य लाभ की प्राप्ति की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष मूलचंद्र अनुरागी, लेखा लिपिक अयूब खान सहित अन्य मौजूद रहे। कोतवाली के एसएसआइ विमल सिंह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहे। यह मेला हर वर्ष एक माह के लिए लगता था, लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते इसे स्थगित किया गया है। हमीरपुर में मिले पांच कोरोना संक्रमित
जिले में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि तीन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। पॉजिटिव मरीजों में सुमेरपुर के एक ही परिवार की दो महिलाएं शामिल हैं। जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमें शहर के विवेक नगर मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय महिला, सुमेरपुर निवासी एक ही परिवार के दो सदस्यों 35 वर्षीय महिला व 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला, फत्तेपुर निवासी 35 वर्षीय युवक व मुस्करा निवासी 24 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि सुमेरपुर कोविड संबद्ध हॉस्पिटल से तीन मरीजों को कोरोना से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। महोबा में चार और मिले कोरोना पॉजिटिव
जिले में शुक्रवार को चार और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1286 हो गई है। अभी तक 1,112 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। जिले में अब कुल 174 सक्रिय केस बचे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।