किसानों को मिली सौगात, घर बैठे बिकेगी जैविक फसल
जागरण संवाददाता महोबा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जिले में किसानों को जैविक उत्पाद ख

जागरण संवाददाता, महोबा : जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जिले में किसानों को जैविक उत्पाद खरीद केंद्र के रूप में शासन ने सौगात दी है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि खरीद केंद्र खुलने से किसान अपनी जैविक फसल जिले में ही बेच सकेंगे।
गुरुवार को सूरा चौकी के पास संचालित आशियाना जैविक उत्पाद खरीद केंद्र का डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया। इस मौके पर करीब एक सैकड़ा किसान पहुंचे। किसानों से डीएम ने वार्ता कर जैविक उत्पाद तैयार करने संबंधी जानकारी ली। डीएम ने कहा कि जैविक उवर्रक के प्रयोग से फसलें बेहतर होंगी। इससे उत्पादित फसलों का बेहतर दाम मिलता। कहा कि अब इस केंद्र के खुल जाने से किसानों को अपनी फसल को बिक्री करने में परेशानी नहीं होगी। एफपीओ के निदेशक महेश वर्मा ने बताया कि जैविक फसलों की खरीद मंडी भाव अथवा समर्थन मूल्य से दस फीसद अधिक मूल्य पर की जा रही है। बताया कि गुरुवार को पांच किसानों से जैविक गेहूं 2170 रुपये प्रति कुंतल की दर से, जैविक कठिया गेहूं 3300 रुपये प्रति कुंतल, जैविक चना 5500 रुपये प्रति कुंतल, जैविक अरहर 7000 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीद की गई है। कहा कि जिन किसानों को जैविक फसल बेचना हो उनके पास फसल का जैविक उत्पादन प्रमाण पत्र जरूर होना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।