Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime: महोबा में नकली खाद बनाने वाले चार धरे गए, किसानों को दोगुने दाम में बेचते थे बोरियां

    महोबा में किसानों को नकली खाद बेचने का बड़ा रैकेट पकड़ा गया है। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली खाद बरामद की है। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। माना जा रहा है कि नकली खाद का कारोबार करने वालों का नेटवर्क आसपास के जिलों में भी फैला हुआ है।

    By shiv kumar jadon Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 11 Nov 2024 08:32 PM (IST)
    Hero Image
    महोबा में नकली खाद बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। (तस्वीर जागरण)

    संवाद सूत्र, महोबकंठ (महोबा)। महोबा में फसल की बुआई के लिए किसान एक-एक बोरी डीएपी के लिए परेशान हैं, उनकी मजबूरी का फायदा उठाने के लिए नकली खाद के कारोबारी भी सक्रिय हो गए हैं। सोमवार की शाम प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम चौका में एक घर पर छापा मारा। वहां भारी मात्रा में नकली खाद बरामद की गई है। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि प्रशासन ने अभी किसी के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। खाद के नमूने भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महोबकंठ थाना क्षेत्र के ग्राम चौका में मूलचंद पाल के मकान में उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद व सीओ हर्षिता गंगवार ने फोर्स के साथ छापा मारा। सूचना मिली थी कि यहां नकली खाद की पैकिंग कर किसानों को डीएपी बताकर सप्लाई की जाती है। घर के भीतर भारी मात्रा मिले सुपर फास्फेड को देखकर साफ हो गया कि यहां कारखाने के अंदाज में नकली खाद तैयार की रही थी। इसके बाद कृषि विभाग की टीम को भी बुला लिया गया।

    Electricity Bill Fraud: सावधान! कहीं आपको भी तो नहीं लगाया जा रहा चूना, असली रकम लेकर दी जा रही नकली रसीद

    किसानों को महंगे दाम पर बेचे जा रहे थे सुपर फास्टेड

    मध्य प्रदेश में सुपर फास्फेड की बोरी साढ़े चार सौ रुपये में मिलती है। यहां पर उसे डीएपी और एनपीके की बोरियों में पैक कर किसानों को 1400 रुपये में बेचा जाता था। किसान असली खाद समझकर खरीद भी लेते थे। एनपीके खाद की बोरी में भरकर पैकिंग करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

    नकली खाद कारोबारियों का नेटवर्क फैला हुआ

    भारी मात्रा में सामान बरामद होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि नकली खाद के कारोबारियों को नेटवर्क आसपास के जनपदों में भी फैला है। प्रशासन ने खाद समेत अड्डे को सीज कर दिया है। खाद के नमूने लिए गए हैं। सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार का कहना है कि खाद के नमूने लिए गए हैं। प्रारंभिक जांच से यही प्रतीत होता है कि नकली खाद तैयार की जा रही थी। नेटवर्क में कौन कौन लोग शामिल हैं, सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। हालांकि सीओ ने अभी किसी के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं।

    इसे भी पढ़ें- मेरी शादी करवा दो… कोई करवा चौथ का व्रत तो रखे! फरियाद सुनकर हैरत में पड़े विधायक, पूछा- कैसी लड़की चाहिए?