Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगा ई-एपिक का शुभारंभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jan 2021 06:03 PM (IST)

    जागरण संवाददाता महोबा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन ई-एपिक का शुभारंभ होगा। इसके उपयोग

    Hero Image
    राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगा ई-एपिक का शुभारंभ

    जागरण संवाददाता, महोबा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन ई-एपिक का शुभारंभ होगा। इसके उपयोग से मतदाताओं को काफी सहूलियत रहेगी।

    भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 25 जनवरी को होने वाले 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड (ई-एपिक) का शुभारंभ किया जा रहा है।

    ई-एपिक सामान्य एपिक का पोर्टेबल डाक्यूमेंट फार्मेट (पीडीएफ) संस्करण है। इसे प्रमाणिक और सुरक्षित क्यूआर कोड रीडर एप्लीकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। इसे मोबाइल पर अथवा कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है। डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मतदाता मोबाइल फोन पर स्टोर कर सकते हैं। अभियान को आइटी डिवीजन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दो चरणों में विभाजित किया गया है। 25 से 31 जनवरी तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2021 के दौरान यूनिक मोबाइल के साथ नए पंजीकृत मतदाताओं को एपिक डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध होगी। एक फरवरी से सभी मतदाता जिनका मोबाइल नंबर ई-रोल में है, ई-एपिक डाउनलोड कर सकेंगे। या ई-केवाइसी के बाद मतदाता ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें