नशे में धुत पड़ा मिला सिपाही
नशे में धुत पड़ा मिला सिपाही

नशे में धुत पड़ा मिला सिपाही
जागरण संवाददाता, महोबा: पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सुभाष चौकी के पास रोड किनारे पड़ा मिला। सिपाही वर्दी में नहीं था। लोगों ने पीआरवी टीम को सूचना दी। पीआरवी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टर ने उसके नशे में होने की पुष्टि की है। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही 40 वर्षीय इमरान शहर के सुभाष चौकी के पास अचेत अवस्था में पड़ा मिला। उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। सिपाही कुछ दिनों पूर्व एक मामले में निलंबित किया गया था। चिकित्सक डा. पंकज ने बताया कि वह नशे में है, उसका उपचार किया जा रहा है। एएसपी आरके गौतम ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, इसकी जांच कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।