Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एएनएम प्रशिक्षण केंद्र का सीएम ने किया वर्चुअल शुभारंभ

    By ajay dixitEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2022 09:53 PM (IST)

    आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने एएनएम प्रशिक्षण केंद्र का बटन दबाकर लखनऊ से वर्चुअल शुभारंभ किया। जिले के चरखारी एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के शुभारंभ कार्यक्रम में चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर शामिल हुए।

    Hero Image
    एएनएम प्रशिक्षण केंद्र का सीएम ने किया वर्चुअल शुभारंभ

    जागरण संवाददाता, महोबा: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने एएनएम प्रशिक्षण केंद्र का बटन दबाकर लखनऊ से वर्चुअल शुभारंभ किया। जिले के चरखारी एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के शुभारंभ कार्यक्रम में चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत, विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, चरखारी नगर पालिका अध्यक्ष मूलचंद्र अनुरागी, जिलाधिकारी मनोज कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीके गर्ग, सांसद प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी से बात करते हुए जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेते हुए आशा एवं एएनएम की कोरोना के दौरान किए गए कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चरखारी में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र का शुरू कराया है। इस कार्य के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र के शुरू होने से 50 एएनएम एक साथ इस प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग ले सकती हैं। प्रशिक्षण केंद्र में विधायक चरखारी ने अपनी कोविड बूस्टर डोज भी लगवाई। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने एएनएम प्रशिक्षण केंद्र का गहनता निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने स्टोररूम, स्कैल लैब, प्रयोगशाला, शौचालय व स्वच्छ पेयजल, बिजली आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रशिक्षण केंद्र में टाइल्स लगाए जाने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें