Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीर भूमि का 'कोणार्क' और भी दमक उठेगा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 31 Dec 2020 04:40 PM (IST)

    जागरण संवाददाता महोबा देश में कोणार्क सूर्य मंदिर के लिए जिस तरह प्रसिद्ध है उससे कमतर

    Hero Image
    वीर भूमि का 'कोणार्क' और भी दमक उठेगा

    जागरण संवाददाता, महोबा : देश में कोणार्क सूर्य मंदिर के लिए जिस तरह प्रसिद्ध है उससे कमतर महोबा वीर भूमि का सूर्य मंदिर (कोणार्क) नहीं है। बुंदेलखंड का महोबा रहेलिया के इस सूर्य मंदिर के साथ अन्य प्राचीन चंदेलकालीन विरासतों के लिए भी जाना जाता है। नए वर्ष में अन्य प्राचीन इमारतों की देखरेख, सुंदरीकरण का काम होना है। इसी में सूर्य मंदिर में शामिल है। इसे देखने के लिए बाहर से पर्यटक आ सकें और उन्हें सुविधाएं मिलें। इसके लिए प्रशासन पर्यटन विभाग की मदद से तैयारियां कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नव वर्ष पर महोबा की प्राचीन धरोहरों का कायाकल्प होना है। इन्हीं विरासतों में से एक जिले के रहेलिया सूर्य मंदिर का भी सुंदरीकरण होना है। इस प्राचीन अद्भुत धरोहरों को लोग बाहर से निहारने पहुंच सकें और वहां उससे जुड़ी यादों को समेट कर साथ ले जाएं इसको लेकर एक प्लानिग तैयार हो चुकी है। सूर्य मंदिर का कायाकल्प करने के साथ वहां तक जाने के लिए सड़क बनेगी। मंदिर के पास ही कैंटीन होगी। अति प्राचीन धरोहर

    महोबा में दूर से सूर्य मंदिर नजर आ जाता है। इस सूर्य मंदिर को चंदेल शासक राहिल देव बर्मन ने बनवाया था। मंदिर की हालत दिन पर दिन काफी खस्ता होती जा रही है। उसका काफी हिस्सा गिर चुका है। पुरातत्व विभाग की ओर से कुछ साल पहले इसमें निर्माण हुआ जरूर था लेकिन नाकाफी है। यहां आने के लिए मार्ग तो है लेकिन बेहतर नहीं है। मंदिर को पहुंचाया नुकसान

    इतिहासकारों के अनुसार 12वीं सदी में कुतुबुद्दीन एबक ने धन की लालसा से इसका कुछ हिस्सा गिराया था। राहुल देव बर्मन ने 850वीं सदी में सूर्य मंदिर का निर्माण कराया गया था, चंदेल शासन काल में रहेलिया सागर तट पर इसे बनाया गया था। कोर्णाक के सूर्य मंदिर की यह हूबहू नकल है। बनेगी चौड़ी रोड

    महोबा शहर से तीन किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में रहेलिया सागर तीन गांव के बीच में है। यहां तक जाने के लिए रोड तो बनी है। इसे चौड़ा कर नई सड़क तैयार होगी। इससे वहां तक दिन-रात कभी भी लोग आसानी से आ-जा सकें। लाइटें लगेंगी

    सूर्य मंदिर के आसपास और सड़क किनारे-किनारे लाइटिग व्यवस्था होगी। इसमें नगर पालिका की ओर से भी काम कराया जा रहा है। सुरक्षा इंतजाम के लिए पुलिस की ड्यूटी भी बढ़ाई जाएगी। खुलेगी कैंटीन

    सूर्य मंदिर के दीदार को बाहर से आने वाले पर्यटकों को खाने आदि की सुविधा मिले इसके लिए यहां कैंटीन खोली जाएगी। छोटा शापिग मॉल भी होगा, जिसमें वीर भूमि से जुड़ी यादगार वस्तुओं की बिक्री हो सकेगी। ताकि लोग साथ में यहां से जुड़ी यादें अपने साथ ले जा सकें। - पर्यटन के लिहाज से जिले में बहुत कुछ है, उसे व्यवस्थित करने को लेकर प्रयास तेज किए जा रहे हैं। नए वर्ष में बहुत कुछ सुधार हो जाएगा।

    सत्येंद्र कुमार, डीएम