केबल जला, 15 घंटे गुल रही बेलाताल की बिजली
संवाद सूत्र बेलाताल (महोबा) बेलाताल कस्बे गैंगवापुरा गांव में शनिवार की रात तेज आवाज के साथ
संवाद सूत्र, बेलाताल (महोबा) : बेलाताल कस्बे गैंगवापुरा गांव में शनिवार की रात तेज आवाज के साथ बिजली का केबल जल गया। इससे क्षेत्र में अंधेरा छा गया। ग्रामीणों ने रात में ही बिजली कर्मियों को मोबाइल फोन पर कॉल करके मामले की जानकारी दी, लेकिन रात में केबल नहीं सही हो सका। रविवार को टीम ने पहुंच लाइन सही की। इससे क्षेत्र में करीब 15 घंटे तक बिजली गुल रही।
बेलाताल कस्बा में गैंगवापुरा के पास लगे ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई आती है। शनिवार रात अचानक धमाका हुआ और शार्ट सर्किट होने से ट्रांसफार्मर का केबल जलने लगा। कुछ ही देर में पूरे कस्बा में अंधेरा छा गया। इससे यहां रहने वाली करीब 20 हजार की आबादी को अंधेरे में ही रात काटनी पड़ी। ग्रामीणों ने केबल जलने की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को दी गई, लेकिन कोई लाइन सही करने नहीं आया। रविवार सुबह फिर शिकायत हुई तो बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर के पास हुए फाल्ट को सही करने पहुंचे। बिजली कर्मी रवि व हरिश्चंद्र आदि ने केबल सही कर दोपहर बाद सप्लाई बहाल कराई। कस्बे के जयसिंह, मनोज, अरविद आदि ने बताया कि आए दिन फाल्ट होने से सप्लाई बाधित रहती है। तीन दिन पहले इसी ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने से सप्लाई ठप हो गई थी। शनिवार को एक बार फिर से लाइन खराब होने से हम लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। एसडीओ विकास श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रांसफार्मर के पास लगा केबल जल गया था, उसे सही करा कर रविवार दोपहर बाद सप्लाई बहाल करा दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।