नैनागढ़ की लड़ाई सुनकर बुंदेलों की फड़क उठीं भुजाएं
संवाद सूत्र (महोबा) कस्बे में आल्हा गायन का आयोजन किया गया। जिसमें बिजावर निवासी रामनारायण्

संवाद सूत्र, (महोबा) : कस्बे में आल्हा गायन का आयोजन किया गया। जिसमें बिजावर निवासी रामनारायण ने वीर आल्हा के विवाह और नैनागढ़ में हुई लड़ाई का वर्णन किया।
वीर रस की कविता के माध्यम से आल्हा सुनाया तो बुंदेलों की भुजाएं फड़क उठीं। राम साधना सदन में आयोजित हुए आल्हा गायन में विनोद तिवारी, मुन्ना यादव बसौठ, चंद्रपाल टिकरी ,बृजेंद्र यादव पुपवारा ने भी वीर रस से ओतप्रोत कविताएं सुनाईं। बड़े लड़इया महुबे वाले, जिनसे हार गई तलवार..की प्रस्तुति ने सभी में जोश भर दिया। कार्यक्रम का संचालन उत्तम सिंह गौतम ने किया । बताया गया कि जगनिक ने रचित आल्हा खंड में 52 लड़ाइयों का वर्णन किया है। जो वीर रस से भरी हुई हैं। शिवपाल सिंह मास्टर, उमाशंकर व्यास, शिवगोपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, कन्हैया सिंह, आशीष सिंह, बजरंग दल से प्रखंड संयोजक शरद पचौरी आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।