UP Bijli News: लखनऊ पहुंचे भाजपा विधायक, मंत्री से बोले- महज 10-12 घंटे मिल रही बिजली; ट्रांसफार्मर भी खराब
चरखारी के भाजपा विधायक डॉ. बृजभूषण राजपूत ने ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा को ज्ञापन देकर विधानसभा क्षेत्र की बदहाल विद्युत व्यवस्था से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति मात्र 10-12 घंटे ही हो रही है जिससे लोगों को गर्मी में परेशानी हो रही है। विधायक ने 18-20 घंटे आपूर्ति कराने और खराब ट्रांसफार्मर बदलने का आग्रह किया ताकि बिजली संकट से निजात मिल सके।
जागरण संवाददाता, महोबा। चरखारी विधानसभा के भाजपा विधायक डा. बृजभूषण राजपूत व नगर पंचायत अध्यक्ष कुलपहाड़ वैभव अरजरिया ने लखनऊ पहुंचकर ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री एके शर्मा ने भेंट की। विधायक डा. बृजभूषण राजपूत ने ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपा और विधान सभा क्षेत्र की बदहाल विद्युत व्यवस्था से अवगत कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।