Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Bijli News: लखनऊ पहुंचे भाजपा विधायक, मंत्री से बोले- महज 10-12 घंटे मिल रही बिजली; ट्रांसफार्मर भी खराब

    चरखारी के भाजपा विधायक डॉ. बृजभूषण राजपूत ने ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा को ज्ञापन देकर विधानसभा क्षेत्र की बदहाल विद्युत व्यवस्था से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति मात्र 10-12 घंटे ही हो रही है जिससे लोगों को गर्मी में परेशानी हो रही है। विधायक ने 18-20 घंटे आपूर्ति कराने और खराब ट्रांसफार्मर बदलने का आग्रह किया ताकि बिजली संकट से निजात मिल सके।

    By shiv kumar jadon Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 17 Jun 2025 06:39 PM (IST)
    Hero Image
    ऊर्जा मंत्री से विधायक बोले महज 10-12 घंटे मिल रही बिजली

    जागरण संवाददाता, महोबा। चरखारी विधानसभा के भाजपा विधायक डा. बृजभूषण राजपूत व नगर पंचायत अध्यक्ष कुलपहाड़ वैभव अरजरिया ने लखनऊ पहुंचकर ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री एके शर्मा ने भेंट की। विधायक डा. बृजभूषण राजपूत ने ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपा और विधान सभा क्षेत्र की बदहाल विद्युत व्यवस्था से अवगत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने बताया कि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति 24 घंटे में मात्र 10 से 12 घंटे हो रही है। जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर खराब पड़े है। स्थानीय लोगों के बार-बार शिकायत करने के बाद भी उन्हें बदला नहीं गया है। जिस कारण विद्युत सेवाएं बाधित हो रही है।

    आग्रह किया गया है कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 18 से 20 घंटा आपूर्ति कराई जाए और खराब पड़े सभी ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए। जिससे भीषण गर्मी में लोगों को बिजली संकट से न जूझना पड़े।