श्रीमद्भागवत कथा के बाद हुआ भंडारा
जासं, महोबा : शहर के डाक बंगला मैदान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर बुधवार को विशाल भंड

जासं, महोबा : शहर के डाक बंगला मैदान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर बुधवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। प्रसाद पाने को मुख्यालय सहित आसपास जिलों के बड़ी संख्या में लोग उमड़े। दोपहर से शुरू हुआ भंडारा देर रात तक चलता रहा।
डाक बंगला मैदान में कथा चावक पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम गढ़ा छतरपुर ने सात दिनों तक श्रोताओं को संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया। कथा सुनने को हमीरपुर, बांदा, छतरपुर, झांसी, सतना, सागर, रीवा आदि जनपदों से भक्त पहुंचे और श्रीकृष्ण धुन में रम गए। कथा के समापन पर बुधवार को मैदान में विशाल नगर भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही दर्जनों की संख्या में महिलाएं पुरुष पूड़ी, सब्जी हलुआ, बूंदी, चावल व कढ़ी बनाने में जुटी रही। दोपहर से भंडारा का शुभारंभ हुआ। भंडारे के लिए शहर में सात दिनों तक मुनादी भी कराई गई। जिससे बड़ी संख्या में लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने को पहुंचे। अन्य जिलों से भी लोग आए। देर रात तक भंडारा चलता रहा और बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।