पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा महिला ने खाया जहरीला पदार्थ
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा महिला ने जहरीला पदार्थ खाया

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा महिला ने खाया जहरीला पदार्थ
संवाद सूत्र, अजनर (महोबा): क्षेत्र के बड़खेरा गांव निवासी रामलाल की पत्नी चंद्रवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पति का आरोप है कि अजनर पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। उल्टे उसकी लकड़ी की गुमटी को दबंग के कहने पर हटाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार पड़ोसी की शिकायत पर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर गए थे और गुमटी सिंचाई विभाग की जमीन पर होने की बात कहते हुए उसे हटाने को कहा था। दूसरे पक्ष से भी इस मामले में अजनर थाने व तहसील दिवस में शिकायत की गई थी। महिला के स्वजन का आरोप है कि अजनर पुलिस आरोपित को बचा रही है। वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
गांव निवासी चंद्रवती गुमटी में परचून की दुकान नहर के किनारे खोले है। उसकी दुकान के सामने गांव के नरेंद्र राजपूत का मकान है। करीब एक माह पहले नरेंद्र ने अजनर पुलिस को तहरीर दी कि महिला परचून की दुकान से चोरी छिपे देशी शराब बिक्री करती है, जिससे वहां नशेबाजों का जमावड़ा रहता है। पुलिस इस मामले में जांच करने गई थी। इसके कुछ दिन बाद ही महिला ने कुलपहाड़ संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच कर नरेंद्र के खिलाफ मारपीट-गालीगलौज करने की शिकायत की थी, लेकिन आरोपित पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अजनर एसओ लाखन सिंह ने बताया कि पुलिस गांव पहुंची थी तो जिस स्थान पर गुमटी थी वह सिंचाई विभाग की जगह होने पर सूचना संबंधित विभाग को दे दी थी। बीते मंगलवार को सिंचाई विभाग के जिलेदार मधुसूदन बड़खेरा गांव पहुंचे थे। साथ में अजनर पुलिस भी थी। महिला को नहर के पास से गुमटी हटाने को कहा गया था। महिला ने तीन दिन का समय मांगा था। उधर पुलिस के लौटने के बाद महिला ने रात को जहरीला पदार्थ खा लिया। स्वजन उसे महोबा अस्पताल लेकर आए। यहां सुधार न होने पर झांसी रेफर कर दिया गया। पति ने बताया कि हालत गंभीर होने के चलते बुधवार को उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। एसपी सुधा सिंह ने कहा कि महिला ने सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा कर रखा है, जब सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो महिला ने दबाव बनाने के लिए ऐसा किया, महिला की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।