Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब सड़क, पीने के पानी की समस्या होगी चुनौती

    जागरण संवाददाता महोबा चरखारी विधानसभा क्षेत्र में खराब सड़कें और पीने के पानी की बड़ी स

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 12 Mar 2022 11:18 PM (IST)
    Hero Image
    खराब सड़क, पीने के पानी की समस्या होगी चुनौती

    जागरण संवाददाता, महोबा: चरखारी विधानसभा क्षेत्र में खराब सड़कें और पीने के पानी की बड़ी समस्या है। कस्बा में करीब दस हजार की आबादी वाले कुछ मोहल्लों में घरों तक नलों से सप्लाई का पानी नहीं पहुंचता है। यहां हैंडपंप ही सहारा हैं। चरखारी, रिवई, कुलपहाड़ क्षेत्र की खराब सड़कें 2017 से आज तक वैसी ही हैं। क्षेत्र के लोगों ने बृजभूषण राजपूत पर एक बार फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें विधायक चुना है। लोगों को उम्मीद है कि आगे कार्यकाल में इन समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। चरखारी विधानसभा क्षेत्र के कस्बा के खदिया मोहल्ला में करीब पांच हजार लोगों के यहां आज भी पीने का पानी नल से नहीं पहुंच पा रहा है। यही हाल धनुषधारी मोहल्ले का हैं। यहां भी करीब तीन हजार लोगों के घरों को नलों से पानी नहीं मिल पाता है। कुलपहाड़ से नौगांव के बीच करीब पांच किमी सड़क इतनी खराब है कि यहां धूल उड़ती है, गड्ढे हो गए हैं। प्रति दिन करीब एक हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहनों का निकलना होता है। बीते पांच साल के दौरान भी यह समस्या हल नहीं हो सकी। व्यापारी से लेकर आम जनता इसी टूटी सड़क से सफर करने को मजबूर है। इंसेट- क्षेत्र की समस्याएं -चरखारी क्षेत्र में कई सड़कें नहीं बन सकीं उसमें प्रमुख रूप से कुलपहाड़ से नौगांव मार्ग, चरखारी से जरौली, रिवई से कीरतपुरा शामिल हैं। - किसानों के खेतों तक बिजली कनेक्शन को लेकर बीते साल कई किसानों ने समस्याएं उठाई थीं, यह भी किसानों की बड़ी समस्या है। - चरखारी के सप्तसरोवर का सौंदर्यीकरण हुआ है लेकिन अभी भी यहां पर्यटकों को लुभाने के लिए और काम की आवश्यकता है। - कुलपहाड़ क्षेत्र के प्राचीन मंदिर, महल का पर्यटन की ²ष्टि से काम कराना अभी भी बाकी है, उसे पूरा कराना चुनौती होगा। - चरखारी कस्बा की प्रमुख समस्याओं में खदिया मोहल्ला, धनुषधारी, हटवारा, रायपुर में पीने की पानी की समस्या अभी भी बरकरार है। - चरखारी में बस अड्डा आज तक नहीं बन सका, इसको लेकर लगातार व्यापारी मांग करते रहे हैं, कई बार मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन भेजा। इंसेट- जनता के कोट - कुलपहाड़ से नौगांव मार्ग पूरी तरह ध्वस्त है, इसे जल्द से जल्द बनवाया जाए। पिछली बार भी इसकी शिकायत हुई थी। राकेश सोनी, बेलाताल। - जीजीआइसी में स्टाफ की कमी से शिक्षा प्रभावित होती है, उसको लेकर भी कई बार मांग की जा चुकी है, इस बार आशा है कि वह कमी पूरी होगी। मैथिलीशरण अग्रवाल, कुलपहाड़। - क्षेत्र में रोडवेज बसों से आवागमन को लेकर सुविधा न होने से दिक्कत होती है, कस्बा में बस अड्डा की भी कई बार मांग हो चुकी है, यह समस्या हल होने से सुविधा होगी। सलीम सौदागर, चरखारी। - चरखारी ऐतिहासिक नगरी है, यहां प्राचीन महल, तालाब भी हैं इनके संरक्षण को लेकर और प्रयास करने की जरूरत है, जिससे पर्यटक यहां आ सकें। महेंद्र सिंह यादव एडवोकेट, चरखारी। विधायक का कोट- - चरखारी विधानसभा क्षेत्र से जनता ने दोबारा जिता कर हम पर जो विश्वास जताया है उस पर खरे उतरेंगे, जल्द ही कस्बा चरखारी ब्रह्मानंद पुस्तकालय व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का मिनी स्टेडियम का लोकार्पण होगा। भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण राजपूत।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें