पदमावत एक्सप्रेस के ब्रेक शू जाम, इलाहाबाद-झांसी पैसेंजर ट्रेन में आग
इलाहाबाद से चलकर झांसी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन गुरुवार की दोपहर मुख्यालय रेलवे स्टेशन से निकली और पचपहरा के पास बैटरी बाक्स से धुआं उठने लगा।
लखनऊ (जेएनएन)। शाहजहांपुर के तिलहर स्टेशन के निकट पदमावत एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक शू अचानक जाम हो गए और ट्रेन लेट हो गई। इलाहाबाद- झांसी पैसेंजर ट्रेन में महोबा के पचपहरा गांव के पास बैटरी बाक्स से धुआं उठा और आग लग गई। लोगों में अफरातफरी के बाद पहुंची टीम ने आग बुझाकर ट्रेन रवानी की। फतेहपुर में बार बार चैनपुलिंग कर ट्रेन रोकने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इससे इतर सुलतानपुर में घने कोहरे की वजह से शंटिग के दौरान ट्रेन के डीजल इंजन का पहिया पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं हैं।
इलाहाबाद-झांसी पैसेंजर में आग
इलाहाबाद से चलकर झांसी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन गुरुवार की दोपहर मुख्यालय रेलवे स्टेशन से निकली और पचपहरा गांव के पास ट्रेन की बोगी के बैटरी बाक्स से अचानक धुआं उठने लगा। नीचे के हिस्से में आग लग गई। गेट नं 426 के कर्मचारी ने यह देखा तो इसकी सूचना गेट नं 423 के कर्मी रणधीर को जानकारी दी। इस पर कर्मचारी ने लाल झंडी और अन्य उपकरण दिखाकर ट्रेन को रुकवाया और आगे ट्रेन 422 गेट नं पर खड़ी रही। यात्रियों में चीख पुकार मची रही। जिसमें चित्रकूट से लौट रहे मऊरानीपुर निवासी 40 वर्षीय रामसनेही चुटहिल हो गए। इसके बाद रेलवे के गेटमैन और अन्य कर्मचारियों ने आग बुझाने वाले यंत्रों के जरिए आग बुझाई और करीब आधा घंटे बाद ट्रेन रवाना हो सकी। बड़ा हादसा टलने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। घटना करीब साढ़े तीन बजे की है।
पदमावत एक्सप्रेस के ब्रेक शू जाम
शाहजहांपुर के तिलहर स्टेशन के निकट पदमावत एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक शू अचानक जाम हो गए। कंट्रोल के आदेश पर कैरिज विभाग के कर्मचारी ने स्टेशन पर पहुंचकर ब्रेक शू को ठीक किया। इस दौरान ट्रेन आधे घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही। दिल्ली-फैजाबाद पदमावत एक्सप्रेस विलंब होने के कारण गुरुवार की भोर पांच बजे बरेली से आ रही थी। तिलहर स्टेशन के निकट अचानक ट्रेन के ब्रेक शू जाम हो गए।ट्रेन की स्पीड नहीं बन रही थी। चालक ने रेलवे कंट्रोल और तिलहर स्टेशन मास्टर को सूचना देकर ट्रेन को तिलहर स्टेशन पर रोक दिया। कंट्रोल की सूचना पर कैरिज विभाग के कर्मचारी पहुंचे और जाम ब्रेक शू को ठीक किया। इस दौरान ट्रेन करीब आधे घंटे तक खड़ी रही। देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन को मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था।
चेनपुलिंग कर आधे घंटे हावड़ा-दिल्ली रूट ठप
भागलपुर से नई दिल्ली जा रही अप विक्रमशिला एक्सप्रेस के रसोई यान में गुरुवार को सुबह बिजली सप्लाई न होने से भट्ठी में आग जलना बंद हो गई। इस पर रसोई यान के मैनेजर ने फतेहपुर के थरियांव के रसूलाबाद स्टेशन के समीप आठ बजकर दस मिनट पर चेनपुलिंग कर फतेहपुर और कानपुर कंट्रोल रूम में सूचना दे दी कि ट्रेन आगे नहीं जाएगी। इससे आधे घंटे तक हावड़ा-दिल्ली रूट ठप रहा। तीन बार चेनपुलिंग के आरोप में आरपीएफ ने मैनेजर के खिलाफ रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ कार्यवाहक कंपनी कमांडर दिनेश सोलंकी ने बताया कि भट्ठी का कनेक्शन इलेक्ट्रीशियन की टीम ने सही कर दिया था लेकिन मैनेजर ने रसूलाबाद से फतेहपुर के बीच में तीन बार चेनपुलिंग की। इसके लिए उस पर कार्रवाई की गई। आधे घंटे अप लाइन ठप होने से राजधानी एक्सप्रेस, मालगाड़ी व सवारी गाड़ी फंसी रहीं।
ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा
घने कोहरे की वजह से संटिग के दौरान ट्रेन के डीजल इंजन का पहिया पटरी से उतर गया। सुलतानपुर रेलवे स्टेशन यार्ड में फैजाबाद लाइन पर हादसा हुआ। एआरटी फैजाबाद टीम मौके पर पहुंची और यातायात में आई बाधा को तुरंत बहाल किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।