Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसील जा रहा था वकील, तभी हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए होश; पुलिस खंगालने लगी CCTV

    Updated: Wed, 21 May 2025 03:52 PM (IST)

    महोबा में एक वकील ई-रिक्शा से तहसील जा रहे थे तभी आल्हा चौक पर भीड़ में एक युवक ने उनकी जेब से 50 हजार रुपये निकाल लिए। वकील ने पीछा किया लेकिन चोर बाइक पर भाग गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से तहसील जा रहे अधिवक्ता की तलाश कर रही है। एएसपी ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    तहसील जा रहे अधिवक्ता की जेब काटकर पार किए 50 हजार

    जागरण संवाददाता, महोबा।  ई-रिक्शा में बैठकर तहसील जा रहे अधिवक्ता की जेब काटकर युवक ने 50 हजार की नकदी पार कर दी। भनक लगने पर उन्होंने जेबकतरे का पीछा किया पर वह अपने साथी के साथ बाइक में बैठकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। एएसपी व सीओ ने भी घटना की जानकारी लेकर अधीनस्थों को जरूरी निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के मुहल्ला मिल्कीपुरा रजा कालोनी निवासी महबूब हुसैन सदर तहसील में वकालत करते हैं। बुधवार को वह रामकथा मार्ग से ई-रिक्शा में बैठकर तहसील आ रहे थे। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के पास एक युवक भी इसमें बैठ गया। उसका साथी बाइक से पीछे चल रहा था।

    जैसे ही रिक्शा आल्हा चौक पहुंचा और भीड़भाड़ हुई तभी युवक ने अधिवक्ता की जेब काटकर 50 हजार रुपये पार कर दिए। इसके बाद वह भागने लगा। अधिवक्ता ने उसका पीछा किया, लेकिन वह अपने साथी के साथ बाइक में बैठकर फरार हो गया।

    अधिवक्ता ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। एएसपी वंदना सिंह, सीओ सिटी दीपक दुबे, प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। अधिवक्ता ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी तहसील जा रहा था, लेकिन कब उसकी जेब काट दी गई उसे पता नहीं चला।

    जब आरोपित रिक्शा से उतरा तो उसने जेब में हाथ लगाकर देखा।तब उसे इसकी जानकारी हो सकी। युवक को राेकने की कोशिश की, लेकिन वह बाइक में बैठकर भाग गया। एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner