Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलत जाति प्रमाणपत्र लगाकर प्रधान का चुनाव जीतने का आरोप

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 26 May 2021 04:28 PM (IST)

    संवाद सूत्र बेलाताल (महोबा) जैतपुर की ग्राम पंचायत चमरुआ में प्रधान पद पर विजेता रहे रामसू के ि ...और पढ़ें

    Hero Image
    गलत जाति प्रमाणपत्र लगाकर प्रधान का चुनाव जीतने का आरोप

    संवाद सूत्र, बेलाताल (महोबा) : जैतपुर की ग्राम पंचायत चमरुआ में प्रधान पद पर विजेता रहे रामसू के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर गलत जाति प्रमाण पत्र लगाने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि वह बुनकर जाति के हैं, लेकिन प्रधानी के चुनाव में उन्होंने अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैतपुर विकास खंड के ग्राम चमरुआ में नवनिर्वाचित प्रधान रामसू उर्फ रमेश बुनकर पर पराजित प्रत्याशी हरप्रसाद अहिरवार ने कुलपहाड़ एसडीएम सुथान अब्दुल्ला से शिकायत दी कि रामसू बुनकर जाति के हैं।

    आरोप है कि वह सरकारी गजट में यह जाति अनुसूचित जाति में नहीं आती है। उसने लगभग 15 वर्ष पूर्व एससी जाति का प्रमाण पत्र जारी करा लिया था। गांव के हरप्रसाद और रनवीर अहिरवार ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की है। प्रधान रामसू ने कहा कि वह बुनकर का काम अवश्य करते हैं लेकिन उनकी जाति कोरी की है। तहसीलदार सुबोधमणि शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण की जांच की जा रही है, दस्तावेज भी चेक हो रहे हैं।

    पूर्व का एक उदाहरण दिया : हरप्रसाद अहिरवार ने पत्र में हवाला दिया कि 2015 में महरौनी तहसील जिला ललितपुर के चोकी गांव में एक बुनकर जाति के व्यक्ति ने कोरी जाति का प्रमाण पत्र बनवाकर चुनाव लड़ा था। तत्कालीन महरौनी तहसीलदार अरुण श्रीवास्तव ने जांच में गलत पाए जाने पर जीते हुए प्रधान रतिराम बुनकर का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया था।

    100 मतों से जीता था चुनाव : गौरतलब है कि रामसू उर्फ रमेश बुनकर का पूरा परिवार अभी भी बुनकर है। हाल में संपन्न चुनावों में रामसू 100 मतों से विजयी हुए थे।