फोटो,,, खुजली और फोड़ा-फुंसी से पीड़ित 60 बच्चे पहुंचे ओपीडी
फोटो खुजली और फोड़ा-फुंसी से पीड़ित 60 बच्चे पहुंचे ओपीडी ...और पढ़ें

फोटो,,, खुजली और फोड़ा-फुंसी से पीड़ित 60 बच्चे पहुंचे ओपीडी
जागरण संवाददाता, महोबा : थोड़ी वर्षा होने के बाद निकल रही तेज धूप से बढ़ी उमस के कारण छोटे बच्चों में खुजली और फोड़ा फुंसी की समस्या पैदा हो गई है। साथ ही बुखार डायरिया भी थम नहीं रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल में 807 मरीज उपचार कराने पहुंचे। जिसमें 129 बच्चे शामिल हैं। इसमें 60 बच्चे फोड़ा-फुंसी से पीड़ित थे।
ओपीडी में मरीज अधिक बढ़ जाने से तमाम इमरजेंसी में पहुंच गए। जिससे यहां पर भी बाहर तक मरीजों की लाइन लग गई। बुखार डायरिया के बाद अब छोटे बच्चों में खुजली और फोड़ा फुंसी की शिकायत हो गई है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 717 मरीजों के रजिस्ट्रेशन किए गए। जिसमें काफी संख्या में छोटे बच्चे शामिल हैं। ओपीडी में मरीजों की ज्यादा भीड़ हो जाने से 90 मरीजों ने इमरजेंसी में इलाज कराया। बाल रोग विशेषज्ञ डा. कृपाराम ने बताया कि ओपीडी में 129 बच्चों में से ज्यादातर खुजली और फोड़े फुंसी के पीड़ित बच्चे आए थे। शरीर में गदंगी के कारण फोड़ा फुंसी व खुजली होती है। बच्चों को तेल से बनी चीजें न खिलाएं, फल जरूर खिलाएं, नहाने के पानी में एंटीसेप्टिक लिक्विड या नीम की पत्तियों को उबालकर मिला लें, जिस स्थान पर फोड़े फुंसी हो वहां पर रगड़े नहीं, इस बीमारी को ठीक होने में समय लगता है। बच्चों की स्किन साफ्ट होती है और ज्यादातर लोग वही साबुन बच्चों को लगाते हैं जो स्वयं यूज करते हैं। फोड़े फुंसी जिस स्थान पर होंगे वहां पर पहले दर्द होगा फिर लाल रंग के दाने होंगे, बाद में ये बड़े हो जाते हैं और उनमें पस पड़ जाता है। जिससे फोड़े फुंसी में जलन और खुजली होती है। बैक्टीरिया इंफेक्शन के कारण खुजली और फोड़े फुंसी होते हैं। शिशु की सही देखरेख करने घर और आसपास साफ सफाई रखने से खुजली और फोड़े फुंसी बचा जा सकता है। 25 बच्चों को बच्चा वार्ड में भर्ती कर मेरी निगरानी में इलाज किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।