नियमों के उल्लंघन पर काटे 159 ई-चालान
जागरण संवाददाता महोबा यातायात माह नवंबर के तहत वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक कि

जागरण संवाददाता, महोबा: यातायात माह नवंबर के तहत वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। और उल्लंघन पर चालान भी किए जा रहे हैं। एसपी सुधा सिंह के निर्देश पर जिले भर में गश्त कर पुलिस ने सभी को नियमों के प्रति जागरूक किया और हर गतिविधियों पर नजर रखी। साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के प्रति सचेत करते हुए शासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया। राहगीरों को यातायात नियमों के संबंध में पर्चा भी दिए गए। वहीं यातायात नियमों के उल्लंघन पर 159 वाहनों के ई-चालान किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।