Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महराजगंज में तेंदुए के हमले से युवक घायल, दहशत

    कुसमहवा बीट में 24 नर्सरी वन कंपार्ट निवासी बिरजू साहनी साइकिल से ससुराल सिदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पतरेंगवा के टोला शितलापुर में जा रहा था। उसी दौरान सामने से आ रहे तेंदुए ने उसके सिर पर पंजे से हमला कर दिया।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 20 Dec 2021 01:12 AM (IST)
    Hero Image
    महराजगंज में तेंदुए के हमले से युवक घायल, दहशत

    महराजगंज: सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज के कुसमहवा बीट के मलाव नाले के पास जंगल से गुजर रहे साइकिल सवार युवक पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। घायल युवक जंगल में बेसुध होकर खून से लथपथ पड़ा था। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने उसे बाइक पर बैठाकर न्यू पीएचसी चौक पहुंचाया। जहां घायल का इलाज चल रहा है। घटना से गांव में दहशत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुसमहवा बीट में 24 नर्सरी वन कंपार्ट निवासी बिरजू साहनी साइकिल से ससुराल सिदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पतरेंगवा के टोला शितलापुर में जा रहा था। रविवार की देर शाम बिरजू साहनी जब जंगल पार कर रहा था, उसी दौरान सामने से आ रहे तेंदुए ने उसके सिर पर पंजे से हमला कर दिया। डीएफओ पुष्प कुमार के ने बताया कि मामला संज्ञान में है। वनकर्मियों को जंगल में जांच कर जांच के निर्देश दिए गए हैं। 12 वाहनों का हुआ चालान

    महराजगंज: फरेंदा थाने की पुलिस ने रविवार को फरेंदा-महराजगंज मार्ग पर वाहन चेकिग के दौरान कुल 12 वाहनों का चालान किया है। थानेदार श्यामसुंदर ने बताया कि यातायात नियमों को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 10 लीटर कच्ची बरामद

    महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र की पुलिस ने डोमा काटी गांव में छापेमारी कर खलिहान में छिपाकर रखी हुई 10 लीटर कच्ची बरामद किया है। थानेदार सुनील कुमार राय ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। तीन के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई

    महराजगंज:बरगदवा थाने की पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के तीन आरोपितों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। गुंडा एक्ट की जद में आए आरोपितों में पिपरा मुंडेरी निवासी रामकृपाल यादव, मुनीब और पिपरहवां निवासी मोहम्मद का नाम शामिल है।