सत्याग्रह एक्सप्रेस की बोगी पर अज्ञात युवक के चढ़ाने से अफरा-तफरी का माहौल, आधे घंटे देरी से रवाना हुई ट्रेन
महराजगंज के घुघली रेलवे स्टेशन पर सत्याग्रह एक्सप्रेस की बोगी पर एक अज्ञात युवक चढ़ गया जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे इलेक्ट्रिक पाइप सेक्शन से जुड़े होने के कारण खतरे की आशंका बढ़ गई। स्टेशन मास्टर और जीआरपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को नीचे उतारा जिसके कारण ट्रेन लगभग आधे घंटे विलंब से रवाना हुई।

संवाद सूत्र, (घुघली) महराजगंज। घुघली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आनंद विहार जाने वाली 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस के बोगी पर एक अज्ञात युवक अचानक चढ़ गया। मामला रेलवे इलेक्ट्रिक पाइप सेक्शन से जुड़ा होने के कारण हादसे की आशंका गहरा गई और यात्रियों में दहशत फैल गई।
आनन-फानन में स्टेशन मास्टर और जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) की मदद से युवक को नीचे उतारा गया। ऐसे में ट्रेन आधा घंटे विलंब से रवाना हुई।
गुरुवार को घुघली स्टेशन से गोरखपुर जाने के लिए यात्री प्लेटफॉर्म पर सत्याग्रह ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। दोपहर 1:45 बजे जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची। उसी दौरान एक युवक अचानक ट्रेन की बोगी पर चढ़ गया।
प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो मौके पर स्टेशन मास्टर मनोज कुमार पांडेय पहुंच गए। कुछ मिनट में जीआरपी भी पहुंची। इसके बाद समझाकर युवक को नीचे उतारा गया। स्टेशन पर पांच मिनट ठहराव वाली ट्रेन आधे घंटे तक रुकी, तो काफी पीछे बैठे कई यात्री तो इसका कारण नहीं समझ सके, लेकिन जो यात्री बोगी के निकट थे। वह इसका नजारा लेते रहे।
नीचे उतरने के बाद युवक की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही थी। स्टेशन मास्टर ने बताया कि जैसे ही जानकारी मिली तो तत्काल युवक को नीचे उतार लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
युवक को ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के जवान दिनेश चंद्र यादव के सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में युवक ने अपना नाम लक्खू, निवासी ग्राम मालगो, झारखंड बताया है। वह बार-बार होशियारपुर में पिटाई होने की बात दोहराता रहा।
बोगी के ऊपर चढ़ने के बारे में कुछ भी बताने से इनकार करता रहा और उट-पटांग जवाब देकर बरगलाने की कोशिश करता रहा। बातचीत के दौरान उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। युवक को आगे की कार्रवाई के लिए कप्तानगंज भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।