Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बघेला नाला का बांध जर्जर, दहशत में ग्रामीण

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 12 May 2022 11:19 PM (IST)

    परसामलिक नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के गांव गंगवलिया टोला करौता के सामने बघेला नाले के जर्जर बांध

    Hero Image
    बघेला नाला का बांध जर्जर, दहशत में ग्रामीण

    परसामलिक: नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के गांव गंगवलिया टोला करौता के सामने बघेला नाले के जर्जर बांध की मरम्मत न कराए जाने से ग्रामीण बाढ़ की आशंका से भयभीत हैं। खतरनाक मोड़ पर टूटे बांध के कारण बारिश के समय उफनाए नाले की धारा आबादी की तरफ मुड़कर भारी तबाही मचा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल से निकलकर शिवतरी टोला परसा के समीप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाला बघेला एक खतरनाक पहाड़ी नाला है। इसके पश्चिमी किनारे पर बसे तटवर्ती गंगवलिया, जिगिना, बरनहवा,सूर्यपुरा, सिरसिया मशर्की,चकदह आदि को गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए गंगवलिया से चकदह टोला मनिकापुर तक बनाया गया मिट्टी का करीब पांच किमी लंबा बांध मरम्मत व रखरखाव के अभाव में जगह- जगह जर्जर हो गया है। बीते वर्ष नाले में आए बाढ़ से यह बांध गंगवलिया टोला करौता निवासी महेंद्र विश्वकर्मा के खेत के सामने करीब 40 मीटर कटकर बह गया था। इससे नाले की पूरी धारा ही आबादी की तरफ मुड़कर तबाही मचाना शुरू कर दी थी। मटमैला पानी खेतों में जमा होने से धान की सैकड़ों एकड़ फसल भी बर्बाद हो गई थी, लेकिन अभी तक टूटे कटान स्थल की मरम्मत नहीं शुरू कराई जा सकी है।

    ---

    फोटो: 11 एमआरजे: 6

    बरसात का समय करीब है, लेकिन अधिकारी व जनप्रतिनिधि बाढ़ से होने वाली तबाही से अंजान बने हुए हैं। इसके लिए तहसील प्रशासन को भी कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

    दृग नरायन, करौता

    -----------

    फोटो: 11 एमआरजे: 7

    बांध की मरम्मत नहीं कराए जाने से धान की खेती कैसे होगी, इसकी चिता सता रही है। कटान स्थल के रास्ते घरों में बाढ़ का पानी घुसने से मवेशियों सहित सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी पड़ती है।

    सादिक अली, करौता

    -----------

    फोटो: 11 एमआरजे: 8

    महंगाई के दौर में तंगी से जूझ रहे किसानों के लिए खेती ही आमदनी का जरिया है। बीते वर्ष बांध टूटने से फसल बर्बाद हो गई थी। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस बार भी प्रशासन अभी बांध को लेकर नहीं चेत रहा है।

    सुबराती, करौता

    -----------

    फोटो: 11 एमआरजे: 9

    नाले के जर्जर व टूटे बांध के मरम्मत पर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं ।बांध विक्रम पासवान व शंकर राजभर के खेत के सामने भी काफी कमजोर है। इसकी अतिशीघ्र मरम्मत की आवश्यकत है।

    बृजराज, करौता

    -----------

    प्रशासन बाढ़ से बचाव के लिए सभी संभव उपाय कर रहा है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। बघेला नाला के बांध की भी जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    सत्येन्द्र कुमार

    जिलाधिकारी

    comedy show banner
    comedy show banner