Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का आगमन 18 को, तैयारियों में जुटे भाजपाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 12 Aug 2021 01:06 AM (IST)

    महराजगंज केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री बनने के बाद महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी 18 अगस्त को पह

    Hero Image
    केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का आगमन 18 को, तैयारियों में जुटे भाजपाई

    महराजगंज: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री बनने के बाद महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी 18 अगस्त को पहली बार जिले में आएंगे। उनके स्वागत को लेकर भाजपाइयों ने तैयारी शुरू कर दी है।

    स्वागत कार्यक्रम के संयोजक व महामंत्री ऋषि त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 12 बजे से पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास की अध्यक्षता में पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री 15 अगस्त को लखनऊ आ रहे हैं। वहां स्वागत समारोह में शामिल होने के बाद 16 अगस्त को बस्ती पहुंचेंगे। वहां रात्रि विश्राम के बाद 17 अगस्त को सिद्धार्थनगर पहुंच कर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 18 अगस्त की सुबह धानी, पुरंदरपुर, मोहनापुर, नौतनवा होते हुए महराजगंज पहुंचेंगे। यहां जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज के ग्राउंड में शाम चार बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। 19 अगस्त को भी वह महराजगंज में रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -

    ग्राम का विकास सरकार का लक्ष्य : विधायक

    मिठौरा बाजार : विकास खंड मिठौरा परिसर में बुधवार को जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, ब्लाक प्रमुख उर्मिला गुप्ता सहित भाजपा नेताओं ने प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।

    जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने कहा कि सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाएं। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने मुफ्त गैस, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कर गरीबों का विकास किया है। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री ओमप्रकाश पटेल ने किया। पूर्व ब्लाक प्रमुख राम हरख गुप्त, अमरेंद्र मणि, जिला पंचायत सदस्य अमरनाथ तिवारी, अनिल जोशी, प्रधान संघ के अध्यक्ष रघुनाथ पटेल आदि उपस्थित रहे।