महाराजगंज में दो स्थानों पर टूटा महाव तटबंध, पानी से घिरे गांव
पिछले दिनों मंडलायुक्त अनिल कुमार ने बंधे का निरीक्षण कर शीघ्र मरम्मत के दिशा निर्देश दिए थे, लेकिन सिंचाई महकमा अपनी ही रफ्तार से चलता रहा। ...और पढ़ें

महाराजगंज (जेएनएन)। महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील क्षेत्र से होकर बहने वाला महाव नाले का पश्चिमी तटबंध छितवनिया गांव के सामने व पूर्वी तटबंध देवघट्टी गांव के सामने रात करीब दो बजे फिर टूट गया।
इससे छितवनिया, खैरहवा, कोहरगड्डी, दोगहरा आदि गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। घरों में भी पानी घुस गया है। इस वर्ष तीसरी बार महाव तटबंध टूटा है। पिछले दिनों मंडलायुक्त अनिल कुमार ने बंधे का निरीक्षण कर शीघ्र मरम्मत के दिशा निर्देश दिए थे, लेकिन सिंचाई महकमा अपनी ही रफ्तार से चलता रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।