Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj Accident: सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों की इलाज के दौरान मौत, लोहे के एंगल से टकरा गई थी बाइक

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 01:57 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में बृजमनगंज के पास एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे और लोहे के एंगल से टकरा गए। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक रिश्तेदार थे और एक पारिवारिक काम से बृजमनगंज आए थे।

    Hero Image
    सिकंदरा जीतपुर में मृतक शिवकुमार के रोते बिलखते स्वजन। जागरण

    जागरण संवाददाता (बृजमनगंज) महराजगंज।  बृजमनगंज के धानी रोड पर रेलवे ढाला के पास शुक्रवार की देर शाम सात बजे सड़क किनारे लगे लोहे के एंगल से टकरा कर घायल हुए मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। दोनों युवकों को सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। मोटरसाइकिल सवार शिवकुमार निवासी सिकन्दराजीतपुर थाना बृजमनगंज व कौशलेंद्र निवासी मोगलहा थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर आपस में रिश्तेदार थे।

    शुक्रवार को एक ही बाइक से दोनों युवक बृजमनगंज में अपने एक रिश्तेदार के वहां आए थे। वापस घर जाते समय सड़क किनारे लगे लोहे के एंगल से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए ।

    स्थानीय लोगों ने सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां पर इलाज के दौरान देर रात दोनों युवकों की मृत्यु हो गई थी। थानध्यक्ष बृजमनगंज सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मार्ग दुर्घटना मेें दो युवकों की मृत्यु हुई है। मामले की जांच की जा रही है।