Maharajganj News : बाघ के हमले से मचा हड़कंप, गुस्साए लोगों ने वन विभाग के बाहर किया हंगामा!
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग में बाघ ने फिर हमला किया जिससे ग्रामीणों में दहशत है। बाघ ने तीन बकरियों को घायल कर दिया जिनमें से एक की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ हंगामा किया। वन विभाग की टीमें बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

जागरण संवाददाता (निचलौल) महराजगंज । सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के शिवपुर रेंज के शिकारपुर मटियरवा में बुधवार की रात फिर बाघ पहुंच गया और तीन बकरियों पर हमला कर दिया। घटना से ग्रामीण वन विभाग के विरुद्ध आक्रोशित हो उठे। इसके बाद दर्जनों की संख्या में ग्रामीण शिवपुर रेंज पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। इस दौरान वन विभाग की तरफ से बाघ को पकड़ने का आश्वासन देने पर ग्रामीण माने।
बुधवार को शिकारपुर धर्मपुर टोला के सुरेश गुप्ता और विनोद की बकरियां चरने के लिए गई थी। शाम को लौटते समय करीब साढ़े छह बजे अचानक बाघ ने हमला कर दिया। इसमें तीन बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। तभी ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर बाघ को दौड़ा लिया। ग्रामीणों को देखते ही बाघ गन्ने के खेत में चला गया। वहीं घायल बकरियों में सुरेश गुप्ता की एक बकरी की मृत्यु हो गई। दो बकरियां घायल हैं।
बाघ के पंजों के ताजा निशान मिले
रात करीब आठ बजे केशवर के घर के पीछे बाघ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने बाघ के पंजों के ताजा निशान धर्मपुर गांव के पीपल के पेड़ तक देखे। इसके बाद करीब नौ बजे सोहगीबरवा के बाजार टोला अदई कुशवाहा के बांस के पास बाघ दिखाई दिया। गांव में बाघ के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
बाघ द्वारा बकरियों पर हमला करने के बाद भी वन विभाग द्वारा अभी तक बाघ के लोकेशन का पता नहीं लगाने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इसके बाद शिवपुरी रेंज पर हंगामा करने लगे। गुरुवार की सुबह बिहार वन विभाग के कर्मचारी व शिवपुरी रेंज के वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर बाघ के रेस्क्यू में जुट गए हैं।
बाघ को पकड़ने के लिए बनाई गईं टीम
बाघ को पकड़ने के लिए डब्ल्यूटीआइ (वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट आफ इंडिया), बाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व मदनपुर वन क्षेत्राधिकारी, खड्डा वन क्षेत्राधिकारी व सोहगीबरवा वन क्षेत्राधिकारी की टीम गठित की गई है। जो लगातार क्षेत्र में बाघ रेस्क्यू कर रही है। वन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार राव ने बताया कि टीम लगी हुई है। उसका लोकेशन पता किया जा रहा है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सतर्कता बरतें। जल्दी ही बाघ को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
पांच दिन पहले किशोरी पर भी हमला कर चुका है बाघ
बीते 16 अगस्त को भी सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के शिवपुर रेंज के बसंतपुर में गन्ने के खेत के समीप घास काट रही किशोरी पर बाघ ने हमला कर दिया था। किशोरी के सिर पर झपट्टा मारते हुए बाघ उसे 25 मीटर दूर तक खींचते हुए ले गया। साथ घास काट रही महिलाओं ने जब शोर मचाया तो बाघ किशोरी को छोड़ भाग गया था।
सोहगीबरवा निवासी ममता अपने सहेलियों व गांव की कुछ महिलाओं के साथ पशुओं को खिलाने के लिए चारा काटने कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के बसंतपुर मरचहवा गई थी। इसी दौरान गन्ने के खेत में छिपे बाघ ने छपट्टा मार उसके सिर पर प्रहार कर दिया।वर्तमान में किशोरी का उपचार गोरखपुर मेडिकल कालेज में चल रहा है। अब उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।