गांव के बाहर अनजान लोगों को देख गांव वालों को हुआ शक, बुला ली पुलिस… इंक्वायरी हुई तो मच गई अफरातफरी
महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र में ईसाई धर्म में मतांतरण कराने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पिपरा मुंडेरी गांव में प्रार्थना सभा के दौरान ग्रामीणों को शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से धार्मिक साहित्य बरामद किया और आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जागरण संवाददाता, महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के पिपरा मुंडेरी गांव के टोला पिपरा में रविवार की शाम करीब सवा चार बजे ग्रामीणों को ईसाई धर्म में मतांतरण करा रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। आरोपियों के पास से ईसाई धर्म से संबंधित धार्मिक साहित्य और पुस्तकें बरामद हुई है।
यह है पूरा मामला
टोला पिपरा निवासी किरन के घर पर गांव और आसपास की कुछ महिलाएं और पुरुष एकत्र हुए थे। गांव में कुछ बाहरी लोग संदिग्ध अवस्था में घूमते देखे गए तो ग्रामीणों को शक हुआ। उन्होंने उन्हें रोककर पूछताछ शुरू की।
पूछताछ के दौरान पता चला कि वे लोग एक धर्म सभा आयोजित करने के उद्देश्य से गांव में आए हैं। ग्रामीणों से संग पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर प्रार्थना सभा कार्यक्रम चल रहा था। पुलिस को देखते ही अफरातफरी मच गई।
कुछ लोग भाग खड़े हुए, जबकि शैलेश कुमार विश्वकर्मा व महेश विश्वकर्मा, दोनों निवासी सिहलिया, अहिरौली बाजार (कुशीनगर) तथा किरन यादव, निवासी पिपरा मुंडेरी थाना घुघली को पुलिस पकड़कर थाने ले आई।
घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि गांव के चौकीदार सीताराम की तहरीर पर तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना को देखते हुए गांव में एहतियातन पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।