Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तकनीकी शिक्षा में मददगार होगा टैबलेट: पंकज चौधरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 24 Apr 2022 11:16 PM (IST)

    महराजगंज वर्तमान डिजिटल युग में सभी को हाईटेक होने की जरूरत है। अब शिक्षा इंटरनेट के

    Hero Image
    तकनीकी शिक्षा में मददगार होगा टैबलेट: पंकज चौधरी

    महराजगंज: वर्तमान डिजिटल युग में सभी को हाईटेक होने की जरूरत है। अब शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है। ऐसे में यह टैबलेट और स्मार्ट फोन तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा।

    यह बातें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व सांसद पंकज चौधरी ने रामरतन महाविद्यालय मंसूरगंज में टैबलेट, स्मार्ट फोन वितरण करने के दौरान कहीं। इस अवसर पर 659 छात्र-छात्राओं को टैबलेट, स्मार्ट फोन वितरित किया गया। मुजुरी संवाददाता के अनुसार सांसद ने कहा कि अभी भी कई छात्र ऐसे हैं, जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टैबलेट या स्मार्ट फोन खरीदने में सक्षम नहीं है। ऐसे सभी छात्रों के लिए फ्री टैबलेट, स्मार्टफोन की योजना लाभकारी सिद्ध होगा। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। विद्यालय प्राचार्य डा. नागेश्वर सिंह, प्रबंधक रामचंद्र यादव, जिला महामंत्री बबलू यादव, मंडल अध्यक्ष शेषनाथ उर्फ गुड्डू सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष श्रवण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिसवा बाजार संवाददाता के अनुसार स्व. राजेश्वरी सिंह ज्ञान स्थली महाविद्यालय सोनबरसा में बीए अंतिम वर्ष और बीएससी अंतिम वर्ष के 279 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। मुख्य अतिथि देवेंद्र प्रताप सिंह रहे, संचालन अरविद जायसवाल सरस ने किया। राम प्रसाद सिंह पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में छात्र- छात्राओं को सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने 107 स्मार्ट फोन व 15 टैबलेट वितरित किया।

    आनंदनगर संवाददाता के अनुसार परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कालेज में 1404 विद्यार्थियों में टैबलेट, स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल, प्राचार्य अशोक कुमार भारतीय ने संबोधित किया। फुलमनहा संवाददाता के अनुसार लार्ड कृष्णा पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने छात्र छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण किया। विशिष्ट अतिथि कॉलेज प्रबंधक कमलेश पांडेय, तहसीलदार वाचस्पति सिंह, प्रचार्य डा.श्रीराम सिंह, आनंदनगर के चेयरमैन राजेश जायसवाल, ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव उपस्थित रहे।

    निचलौल संवाददाता के अनुसार राजेन्द्र प्रसाद तारा चंद पीजी कालेज में 1001 व सरस्वती देवी पीजी कालेज में 696 टैबलेट व मोबाइल फोन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रेमसागर पटेल ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए तकनीकी व्यवस्था से जोड़ रही है। इस दौरान जिले भर में कुल 4121 टैबलेट, स्मार्ट फोन वितरित किए गए हैं।