Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj News: महराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी कमरदर्द से परेशान, जांच के ल‍िए पहुंचे अस्पताल

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 12:37 PM (IST)

    Maharajganj News सपा व‍िधायक इरफान सोलंकी महराजगंज जिला कारागार में बांग्लादेशी नागरिक प्रकरण में बंद हैं। अब इरफान कमरदर्द की समस्या से परेशान हैं। आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Maharajganj News: महराजगंज ज‍िला अस्‍पताल पहुंचे सपा व‍िधायक इरफान सोलंकी

    महराजगंज, जागरण संवाददाता। बांग्लादेशी नागरिक प्रकरण समेत विभिन्न मामलों में जिला कारागार महराजगंज में निरुद्ध कानपुर के शीशामऊ विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक इरफान सोलंकी को कमरदर्द की समस्या पर बुधवार को जिला अस्पताल लाया गया । यहां चिकित्सकों की सलाह पर एक्सरे तथा अल्ट्रासाउंड कराया गया ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में बंद इरफान सोलंकी को कमर और रीढ़ की हड्डी में दर्द की शिकायत

    कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी को पिछले दिनों कानपुर से महराजगंज जिला कारागार में स्थानांतरित किया गया था। जिला कारागार में स्थानांतरित होने के बाद उनके कमर और रीढ़ की हड्डी में दर्द की शिकायत थी। जिसपर पूर्व में भी दो बार जिला कारागार में ही इनके स्वास्थ्य की जांच कराई गई थी। इधर पिछली पेशी पर कानपुर जाने के दौरान उनके अधिवक्ता में बेहतर इलाज न मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिला कारागार के अधीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि बंदी इरफान सोलंकी को कमरदर्द की समस्या थी, जिसपर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।

    जिला अस्पताल में पहुंचे समर्थक

    महराजगंज जिला अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की सूचना पाकर मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक और सपा कार्यकर्ता भी पहुंच गए । समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव कयामुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व राष्ट्रीय सचिव समाजवादी युवजन सभा अमरजीत यादव उर्फ पप्पू यादव समेत अन्य कार्यकर्ता जिला अस्पताल में पहुंचे ।