Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनौली से गोरखपुर रवाना हुए पर्यटक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 29 Mar 2020 10:33 PM (IST)

    भारत-नेपाल सीमा सील होने के चलते नेपाल में फंसे थे 44 पर्यटक -प्रशासन के पहल के बाद भारतीय सीमा में मिला था प्रवेश

    सोनौली से गोरखपुर रवाना हुए पर्यटक

    महराजगंज: शुक्रवार की रात नेपाल से भारत लाए गए 44 पर्यटकों को रविवार को दोपहर गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया है। इसमें तमिलनाडु, मणिपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लोग शामिल हैं।

    सीओ नौतनवा राजू कुमार साव ने बताया कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के निवासी कुल 32 लोगों में एम. अरुमुगन, ए. सरस्वती, अनंति, करपागम, नीलावती, एल. जगनाथन, जे. बराठी, बी. विनोठी, पी बरन, बी.रनुगा, पी. धनालक्ष्मी, पी. करूणापई, चितरा श्रीराम, के. अलामालू, कृष्णमूíत, रंगामल, आर. पलानी, के. विनोद, बसैय्या, मनोगरी, शकुंतला, मुथुरलक्ष्मी, पलायन स्वामी, शांति, लक्ष्मी, सलवागंथी, जया बराठी, बैज्ञाम, एस. मंगलम, चंदीरा, ई. नवानीथन, कस्तूरी शामिल हैं। इसके अलावा मणिपुर निवासी लक्की गौंडा, मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी सतीश लोहवंशी, बस्ती निवासी उíमला रामानंद पाल, गोरखपुर निवासी सुमित शर्मा व आनंद, इलाहाबाद निवासी भोलानाथ, रविद्र कुमार, बेगश राजकुमार, मनीकुंदन, भीम प्रसाद भंडारी और वाराणसी निवासी शाबीर व सलीम को गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें