Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: महराजगंज में बेटा बना हैवान, संपत्ति विवाद में पिता की हत्या कर तालाब में फेंका शव; तलाश में जुटी पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 08:05 AM (IST)

    संपत्ति के विवाद में बेटा ही पिता की मौत की वारदात को अंजाम दे डाला। घटना महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र में हुई। पिता अपने रिश्तेदार के घर से ...और पढ़ें

    Hero Image
    घटना के बाद मौके पर पहुंचकर छानबीन करती पुलिस। -जागरण

    जागरण संवाददाता, कटहरी बाजार (महराजगंज)। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कोठीभार थाना क्षेत्र के बड़हरा चरगहा गांव में रिश्तेदार के यहां आए कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के धरनी पट्टी के रहने वाले अधेड़ सुक्खल की उनके ही बड़े बेटे श्रीराम ने हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया। घटना के वक्त अधेड़ सुक्खल घर लौट रहे थे। रास्ते में सड़क किनारे लावारिश स्कूटी देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। एसपी डा. कौस्तुभ ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    कुशीनगर के धरनीपट्टी के रहने वाले सुक्खल के दो बेटे हैं। बड़े बेटे श्रीराम से पिता का विवाद चल रहा था। पिछले दिनों सुक्खल ने अपनी छोटी बहू संध्या के नाम से कुछ भूमि बैनामा कर दिया था। जिसके बाद से घर पर विवाद भी हुआ था। मंगलवार को सुक्खन बड़हरा चरगहां गांव के पकड़ियहवां गांव में छोटी बहू संध्या के मायके में आया हुआ था।

    यह भी पढ़ें, UP News: भू-माफिया के खिलाफ गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर कमलेश व साथी की 105 करोड़ की संपत्ति जब्त

    छोटी बहू के मुताबिक, बुधवार की सुबह ससुर सुक्खल भोजन करने के बाद स्कूटी से कुशीनगर के लिए निकले थे। उधर, दोपहर में उनकी स्कूटी गांव बड़हरा चरगहा गांव के बाहर ही रमैता घाट तालाब के पास मिली। स्कूटी देखने के बाद लोगों ने जब वहां पर खोजबीन शुरू की तो वहीं तालाब की झाड़ियों के बीच सुक्खल का शव भी बरामद हो गया। उसके गले पर चोट का निशान मिला है।

    क्या कहती है पुलिस

    पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने बताया कि मामले में आरोपित पुत्र श्रीराम के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।