पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से हमला, पांच गिरफ्तार; CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात
सिंदुरिया में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर 13 लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई। पीड़ित ने कुछ दिन पहले एक विवाद में बीच-बचाव किया था जिससे आरोपी रंजिश रखने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, सिंदुरिया (महाराजगंज)। पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार दोपहर बाद कंचनपुर कुईया चौराहे पर 13 लोगों के गिरोह ने ग्रामवासी विक्रम पर धारदार हथियार, बाइक की चेन और लोहे की राड से दिनदहाड़े हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के कारण हमलावर धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना सामने आया है, जो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। हालांकि दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कुईया कंचनपुर निवासी विक्रम ने बताया कि कुछ दिनों पहले थाना क्षेत्र के पतरेंगवा निवासी धीरज चौहान किसी से विवाद कर रहा था। मैंने बीच-बचाव किया, जिससे वह मुझसे रंजिश रखने लगा।
बुधवार दोपहर करीब तीन बजे धीरज चौहान अपने 12 साथियों के साथ अचानक चौराहे पर पहुंचा और मुझ पर हमला कर दिया। आरोपितों के हाथों में बाइक की चेन, फ्राइबिल से बने धारदार हथियार, लोहे की रॉड और डंडे थे।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। सिंदुरिया थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विक्रम की तहरीर पर पतरेंगवा गांव निवासी धीरज चौहान समेत 13 लोगों के विरुद्ध दंगा करने और हमला करने सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने धीरज चौहान, मंजेश साहनी, संदीप, मजहर और निलेश साहनी को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों को न्यायालय चालान किया गया है, शेष आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।