Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के महराजगंज में चौथी कक्षा की छात्रा से स्कूल प्रबंधक ने की छेड़खानी, केस दर्ज कर पुलिस ने किया अरेस्ट

    कोतवाली इलाके के एक गांव में संचालित विद्यालय में 10 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि पानी मंगाने के बहाने स्कूल प्रबंधक ने छात्रा को कमरे में बुलाया और छेड़खानी करने लगा। छेड़खानी करते हुए उसने फोटो भी ले ली। छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है।

    By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sun, 26 Nov 2023 10:31 AM (IST)
    Hero Image
    स्कूल प्रबंधक ने की कक्षा चार की छात्रा से छेड़खानी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, महराजगंज। पानी मंगाने के बहाने स्कूल प्रबंधक ने कक्षा चार की छात्रा को कमरे में बुलाया और उसके साथ छेड़खानी की। छात्रा के पिता के इन आरोपों पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित स्कूल प्रबंधक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के बाद शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    कोतवाली इलाके के एक गांव में कक्षा 10 तक विद्यालय संचालित है। पीड़ित छात्रा के पिता के अनुसार, 10 वर्षीय बेटी शुक्रवार को स्कूल गई थी। दोपहर में भोजनावकाश समाप्त होने के बाद छात्र-छात्राएं जब कक्षा की ओर जा रहे थे, उसी दौरान प्रबंधक ने पुत्री को पानी लाने के बहाने अपने कमरे में बुला लिया। कमरे में उसके साथ छेड़खानी करते हुए मोबाइल से फोटो भी ले ली।

    यह भी पढ़ें, UP News: किसान की हत्या से दहला देवरिया, पुरानी रंजिश में हुई वारदात; तफ्तीश में जुटी पुलिस

    बेटी के गुहार लगाने पर प्रबंधक ने फोटो हटाते हुए कहा कि यह बात किसी तो मत बताना, तुम्हारी फीस माफ कर देंगे। शाम को छात्रा घर पहुंची तो स्वजन को जानकारी दी। शनिवार सुबह पीड़िता को लेकर पिता सदर कोतवाली पहुंचे। वहां थाना समाधान दिवस में मौजूद जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ से शिकायत की।

    यह भी पढ़ें, Gorakhpur News: पत्नी पर शक करता था बुजुर्ग पति, चाकू से गोदकर ले ली जान; पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपित प्रबंधक जगदंबा के विरुद्ध छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।