प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी सतीश की हत्या
एक युवती से प्रेम प्रसंग के चलते हुआ विवाद
महराजगंज: श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के रामपुर चकिया गांव में गुरुवार को कैंची घोपकर युवक की हत्या के मामले में दोनों नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपित मोनू सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग था। दोनों के परिवार वाले इस बात को जान गए थे। घटना की रात सतीश उर्फ सीपीएन सिंह अपने एक अन्य दोस्त को लेकर मोनू सिंह को समझाने आया था। इस दौरान वहां पहले से श्यामपाल सिंह भी मौजूद था। वहां दोनों पक्षों में बात बिगड़ गई और हाथापाई के दौरान आरोपित मोनू सिंह ने कैंची से वार कर दिया। घटना के बाद सभी वहां से फरार हो गए। उधर इलाज के दौरान सीपीएन सिंह की बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में मौत हो गई। आरोपितों के बयान के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने मामले में पुन: जांचकर सभी तथ्यों को एकत्र किए जाने के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।