Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी सतीश की हत्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 04 Oct 2020 06:17 PM (IST)

    एक युवती से प्रेम प्रसंग के चलते हुआ विवाद

    प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी सतीश की हत्या

    महराजगंज: श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के रामपुर चकिया गांव में गुरुवार को कैंची घोपकर युवक की हत्या के मामले में दोनों नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपित मोनू सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग था। दोनों के परिवार वाले इस बात को जान गए थे। घटना की रात सतीश उर्फ सीपीएन सिंह अपने एक अन्य दोस्त को लेकर मोनू सिंह को समझाने आया था। इस दौरान वहां पहले से श्यामपाल सिंह भी मौजूद था। वहां दोनों पक्षों में बात बिगड़ गई और हाथापाई के दौरान आरोपित मोनू सिंह ने कैंची से वार कर दिया। घटना के बाद सभी वहां से फरार हो गए। उधर इलाज के दौरान सीपीएन सिंह की बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में मौत हो गई। आरोपितों के बयान के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने मामले में पुन: जांचकर सभी तथ्यों को एकत्र किए जाने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें