Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की एकता व अखंडता में सरदार पटेल की भूमिका महत्वपूर्ण

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 Nov 2021 01:01 AM (IST)

    जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व प्रशासनिक अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

    Hero Image
    देश की एकता व अखंडता में सरदार पटेल की भूमिका महत्वपूर्ण

    महराजगंज: जिले में रविवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान सरकारी कार्यालयों सहित विभिन्न संस्थानों में गोष्ठी आयोजित कर उन्हें याद किया गया। दौड़ लगाकर भी राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व प्रशासनिक अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अंग्रेजों से आजादी के पश्चात 562 रियासतों में भारत विघटित था। जिसे लौह पुरुष ने अथक प्रयास कर भारत को एकता रूप में पिरोने का कार्य कर भारत का स्वरूप दिया। आज भारत एक अखंड भारत के रूप में स्थापित है। इस अखंडता को एकता में बनाए रखने के लिए हम सबका दायित्व है। अपने कर्तव्यों की ईमानदारी से पालन करें। जिलाधिकारी ने सत्य निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी शालीग्राम, अपर उप जिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने भी संबोधित किया। संचालन श्रीनाथधर दुबे ने किया। इस दौरान वेदप्रकाश मिश्रा, विनीत सिंह, आलोक सिंह, तपन गुप्ता, कार्तिके, मनीष कुमार, सुनिता, नन्दिता राय, उत्कर्ष श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

    पुलिस लाइन में एसपी प्रदीप गुप्ता ने पुलिस कर्मियों को एकता और अखंडता का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, पुलिस उपाधीक्षक डीके उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे। विकास भवन में भी बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

    सरदार पटेल धर्मशाला चिउरहां रोड पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर देश हित में किए गए उनके योगदान को याद किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, देवनारायण सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा परदेसी रविदास, राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे। निचलौल ब्लाक के झुलनीपुर में सरदार पटेल की जयंती मनाई गई। बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रेम सागर पटेल ने कहा कि आज भारत अखंड है , तो उसमें सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने सभी को सरदार पटेल के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया।

    समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जयंती के अवसर पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि राष्ट्र शिल्पी सरदार पटेल के दृढ़ निश्चय, सादगी और लक्ष्य के प्रति उनकी अटूट निष्ठा ही हमारी धरोहर है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान, पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद, पूर्व विधायक श्रीपति आजाद, रामप्रसाद, ध्यानेश्वर मणि त्रिपाठी, महातम यादव, जगदंबा गुप्ता, विद्रेश कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। एसएसबी जवानों ने रनफार यूनिटी के तहत कमांडेंट मनोज कुमार सिंह के साथ दौड़ लगाई और एकता और अखंडता का संकल्प लिया।

    पंडित दीन दयाल इण्टर कालेज महराजगंज में छात्रों के साथ शिक्षकों ने श्रद्धा पूर्वक पटेल की जयंती राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाई गई। प्रधानाचार्य रामइंद्र चक्रवर्ती शिव नारायण पाण्डेय, दिव्यांक्षी चौधरी, अंकित सिंह, दरख्शा खातून, अंकिता आर्या, डा. शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। एसएसबी जवानों ने लगाई एकता दौड़

    नौतनवा एसएसबी 66वीं बटालियन के जवानों ने रविवार को भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के 146वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। जवानों ने एकजुटता भाव व राष्ट्र सेवा की शपथ लेने के बाद छपवा के मुक्तिधाम स्थल से टोल प्लाजा तक दौड़ लगाई। कार्यवाहक कमांडेंट आरके तेज प्रताप सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की रियासतों को जोड़ कर आधुनिक भारत निर्माण की ऐतिहासिक नींव रखी थी। निरीक्षक ताशी पलदन, उप निरीक्षक संचार राजिदर, सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक मुनीश कुमार आदि उपस्थित रहे। भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने कैंप कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर धूमधाम से मनाई। पूर्वोत्तर रेलवे आल इंडस पाइंट्स मैन एसोसिएशन के बैनर तले लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती नौतनवा स्टेशन पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। लक्ष्मीपुर संवाददाता के अनुसार सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी में प्रबंधक डा. फहमीदा खान, रोशनी यादव, अंश अग्रहरि, कल्पना तिवारी, बसंत प्रसाद, कृष्ण कुमार, विवेक सिंह, अमरेश श्रीवास्तव, भागीरथी यादव आदि उपस्थित रहे।

    निचलौल संवाददाता के अनुसार अपना दल (एस) की जिला कार्यकारिणी ने जिलाध्यक्ष नाथू सिंह पटेल की अध्यक्षता में जयंती मनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल रहे। इस दौरान सिसवा विधानसभा अध्यक्ष कृष्णमणि पटेल, जीतई चौधरी, संतोष पटेल, दिलीप भारती, सगीर अहमद, अभिषेक पांडेय रहे।

    सिसवा बाजार संवाददाता के अनुसार नगर पालिका परिषद सिसवा परिसर व कोठीभार थाना परिसर में सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी राम दुलार यादव, विनोद कुमार, दुर्गा प्रसाद, कपिल सिंह, उमेश शर्मा रहे।

    मिठौरा बाजार संवाददाता के अनुसार जय कुंवरि देवी इंटर कालेज, रामदुलारी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, बुधेंद्र जनता इंटर कालेज, डा. आंबेडकर स्मारक एवं श्रीमती राजकिशोरी देवी महिला महाविद्यालय मिठौरा, वीएन सिंह डा. विद्याधर सिंह स्मारक इंटर कालेज जगरनाथपुर, रामनरायन फूलबदन इंटर कालेज भागाटार, सीताराम इंटर कालेज सिदुरिया में सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया। हेवती संवाददाता के अनुसार केडीएस इंटरनेशनल स्कूल व लखपति देवी परमेश्वर भगत पीजी कालेज लक्ष्मीपुर एकडंगा में जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामानुज संकर्षण दास व विशिष्ट अतिथि एनबी पाल रहे। अध्यक्षता अवधेश चौबे ने किया। संरक्षक सोमनाथ चौरसिया, प्राचार्य डा. रजनीश शुक्ला रहे।

    सबया ढाला संवाददाता के अनुसार शिव नारायण इंटर कॉलेज सरदार पटेल जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीके आनंद ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे एसएस पटेल ने किया। श्रवण पटेल, विकास पटेल, विजयश्री मल्ल, एमपी बौद्ध, इकबाल सिंह पटेल, भीमराज, राजेश्वर चौधरी रहे।

    घुघली संवाददाता के अनुसार स्थानीय डीएवी नारंग इंटर कालेज में सरदार पटेल की जयंती पर रैली निकाली गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीकिशुन सिंह ,एनसीसी शिक्षक शेषमणि पांडेय, अशोक सिंह, योगेंद्र प्रसाद, अनिल त्रिपाठी,ओमप्रकाश पांडेय,संजय रंजन,जितेंद्र गुप्त,श्रीनिवास गुप्त आदि उपस्थित रहे।

    भिटौली संवाददाता के अनुसार पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित में प्राचार्य योगेश कुमार दूबे, धर्मेंद्र पटेल ने, साधुशरण दीक्षित पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में प्रधानाचार्य सुशील शुक्ल ने जयंती मनाई। पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय जड़ार में छात्र-छात्राओं द्वारा घोष बैंड के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल, नागेन्द्र ,शम्स तबरेज उपस्थित रहे। श्रीवीपी त्रिपाठी इंटर कालेज गोड़धोवा में प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल उपाध्याय, चंद्रमौली त्रिपाठी, रामप्रीत पासवान, कृष्ण कुमार दुबे, अलाउद्दीन अली, हरि ओम दुबे, सुरेश दुबे ने जयंती मनाई।

    comedy show banner
    comedy show banner