Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharajganj News: कंपनी में डायरेक्टर बनाने के नाम पर सेवानिवृत कानूनगो से 10 लाख की धोखाधड़ी, जांच में जुटी पुलिस

    महाराजगंज में एक सेवानिवृत्त कानूनगो को कंपनी में डायरेक्टर बनाने के नाम पर 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई। पीड़ितों ने अजीत कुमार सिंह और अन्य पर किसान कृपा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Neeraj Neeraj Srivastava Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:32 PM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता (पनियरा /मुजरी) महराजगंज। एक कंपनी में निवेश कर डायरेक्टर बनाने के नाम पर सेवानिवृत्त कानूनगो से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पनियरा पुलिस ने तीन आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरेंदा थाना के ग्राम बढ़वा निवासी सेवानिवृत्त कानूनगो जगदीश लाल श्रीवास्तव ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि पनियरा थाना के बैजूडेहरा निवासी अजीत कुमार सिंह, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सुमेरगढ़ निवासी माधुरी और उसका बेटा देवव्रत कुमार जायसवाल ने किसान कृपा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड खोला और बताया की इस पर सरकारी क्रय केंद्र खोलकर रवि-2022 से क्रय का काम होगा।

    इसमें 10 डायरेक्टर रहेंगे, पांच मेन डायरेक्टर रहेंगे और सभी 20-20 लाख रुपया लगाएंगे। इन्हीं पांच लोगों में कंपनी का मुनाफा एवं हिस्सेदारी बराबर का रहेगा। मैने 30 मार्च 2022 को 10 लाख रुपये का चेक अजीत कुमार एवं देवव्रत को दिया। जिसका भुगतान कंपनी के खाता में 13 अप्रैल 2022 को दिखा रहा है। जब दोनों को फोन करके पैसा मांगना शुरू किया तो दोनों गोलमोल जवाब देते रहे और आश्वासन देते रहे कि आपका पैसा सुरक्षित है।

    आपको बराबर हिस्सा एवं मुनाफा मिल जाएगा, लेकिन जब धीरे-धीरे जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि केवल मेरा ही पैसा कंपनी में लगा है। खाता संचालक अजीत सिंह व माधुरी देवी ने पूरा पैसा अपने निजी कार्यों में लगा लिया। अब रुपये मांगने पर अपशब्द बोलते हैं और धमकी दे रहे हैं।

    थानाध्यक्ष पनियरा आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।