Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहिन पर बना कच्चा बांध टूटा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jun 2018 11:43 PM (IST)

    महराजगंज:नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा रतनपुर के समीप नहर में पानी छोड़ने के लिए रोहिन नदी के बीच ...और पढ़ें

    Hero Image
    रोहिन पर बना कच्चा बांध टूटा

    महराजगंज:नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा रतनपुर के समीप नहर में पानी छोड़ने के लिए रोहिन नदी के बीचो-बीच बनाया गया बांध पानी का दबाव न झेल पाने के कारण शुक्रवार की सुबह भरभरा कर बह गया। बताते चलें कि नौतनवा तहसील क्षेत्र के रतनपुर के समीप से होकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करनी वाली रोहिन नदी के पानी को नहर में मोड़ने के लिए ¨सचाई विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से मिट्टी का कच्चा बांध बनवाया था। नहर में छोड़े गए इस पानी से लक्ष्मीपुर व नौतनवा ब्लाक के दर्जनों गांवों के किसान गर्मियों के सीजन में गेहूं की ¨सचाई करते हैं और बरसात आने से पहले ही बाढ़ के खतरे को भांपकर ¨सचाई विभाग 15 जून से पहले स्वयं बांध को तोड़वा देता है, लेकिन इस साल जून माह के पहले ही दिन शुक्रवार को जैसे ही रोहिन नदी में बाढ़ आई, पानी के दबाव को न झेल पाने के कारण नहर में पानी मोड़ने के लिए बना कच्चा बांध भरभरा कर बह गया। यहां बता दें कि बीते अगस्त 2005 में आई भीषण बाढ़ से रोहिन नदी पर नहर में पानी की आपूíत करने के लिए बना बीयर गेट टूट जाने के बाद से कोई स्थाई बांध नहीं बनाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें