Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैपिड रिस्पांस टीम ठीक से कर्तव्यों का पालन करें: डीएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 24 Apr 2021 11:56 PM (IST)

    कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के चिह्नित करने के कार्य में तेजी लाएं

    Hero Image
    रैपिड रिस्पांस टीम ठीक से कर्तव्यों का पालन करें: डीएम

    महराजगंज: जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने कोविड निगरानी समिति व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कैम्प कार्यालय में बैठक की। कोविड संक्रमण की बढ़ती संख्या व कोरोना संक्रमित मरीजों की बेहतर इलाज व होम आइसोलेशन में संक्रमित व्यक्ति की रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) द्वारा दवा व बुखार की गहन जांच तथा देखभाल की आवश्यकता पर जोर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने आरआरटी प्रभारी डा. राकेश कुमार को निर्देश दिया कि टीम कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के चिह्नित करने के कार्य में तेजी लाएं। आक्सीमीटर से बुखार की जांच व दवाओं की वितरण कर मरीज की विषयवार सूचना एकत्रित भी किया जाए। टीम कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं रह रही है, जिससे मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी आ रही है। वह कर्तव्यों का पालन ठीक से करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में आक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए। आक्सीजन के लिए पूर्व से ही व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।

    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी कुन्ज बिहारी अग्रवाल, अपर एसडीएम अविनाश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एके राय, डा. आइए अन्सारी, राकेश कुमार, विकास यादव, अनिल तोमर आदि उपस्थित रहे। एसडीएम ने क्षेत्र में भ्रमण कर कराया कोरोना क‌र्फ्यू का पालन

    महराजगंज: शनिवार को क‌र्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने के लिए एसडीएम प्रमोद कुमार ने क्षेत्र में भ्रमण किया। जहां एसएसबी जवानों के साथ सीमावर्ती बाजार फरेंदी तिवारी में गश्त कर सीमा का जायजा लिया, वहीं दूसरी तरफ सोनौली, नौतनवा कस्बे व नेशनल हाईवे पर वाहनों की जांच की। बाहर घूम रहे लोगों से कारण पूछा और घर में ही रहने की सलाह दी। फेस मास्क की जांच करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया। खनुआ संवाददाता के अनुसार एसडीएम प्रमोद कुमार ने सीमावर्ती गांव खनुआ, कैथवलिया उर्फ बरगदही व हरदीडाली गांव का भ्रमण कर बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों को फटकार लगाते हुए घरों में रहने को कहा। सड़क पर आने जाने वाहनों को रोककर उनसे बाहर निकलने के कारणों की पूछताछ की।