Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशहाल नगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का टोटा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 10 Feb 2020 11:29 PM (IST)

    खुले आसमान तले ट्रेन का इंतजार करने को विवश हैं यात्री - प्लेटफार्म नीचा होने से गिरकर घायल हो रहे लोग

    खुशहाल नगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का टोटा

    महराजगंज: खुशहालनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अकाल है। स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए आज तक शेड भी नहीं डाला जा सका है। स्टेशन पर वर्षों से टेलीफोन कटने से यात्रियों के ट्रेन का पता नहीं चल पाता है। गोरखपुर से नरकटियागंज तक बड़ी लाइन बनने के बाद क्षेत्रवासियों में यह उम्मीद जगी थी कि यह स्टेशन भी यात्री सुविधाओं से लैस हो जाएगा, मगर यहां यात्रियों का यह सपना साकार रूप नहीं ले सका है। यह रेलवे स्टेशन आज भी बदहाली का शिकार है स्टेशन परिसर में वर्षों से टेलीफोन व्यवस्था ध्वस्त और पेयजल की व्यवस्था न होने से यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। स्टेशन परिसर में शौचालय का कभी ताला नहीं खुलता है। रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म इतना नीचा होने से हर माह ट्रेन से उतरते चढ़ते एक से दो लोग ट्रेन से गिरकर बुरी तरह से घायल हो जाते हैं। क्षेत्र के रमाकर कृष्ण त्रिपाठी, जितेंद्र पटेल, डा. हेमंत शर्मा, राम सुधारे यादव, मोहन यादव, रामध्यान मल्ल, भोला मल्ल, रमेश वर्मा,आदित्य वर्मा ,राजेंद्र सिंह ,रमेश गुप्त, रामरक्षा सिंह, गुड्डू ,अजय कुमार सिंह आदि लोगों ने बताया कि अगर विभागीय अधिकारियों द्वारा स्टेशन परिसर में सुविधाओं की कोई व्यवस्था नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner